live
S M L

छात्रों को किराया और लगेज में बंपर छूट दे रही है गोएयर

'स्मार्ट स्टूडेंट फेयर' ऑफर का लाभ पाने के लिए चेक-इन के वक्त वैध छात्र पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा

Updated On: Mar 25, 2018 06:10 PM IST

FP Staff

0
छात्रों को किराया और लगेज में बंपर छूट दे रही है गोएयर

गोएयर एयरलाइन छात्रों के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है. एयरलाइन ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल @goairlinesindia पर जानकारी देते हुए बताया है कि बेस फेयर पर 5 प्रतिशत और 25 किलो तक एक्सेस बैगेज अलाउएंस दिया जाएगा.

एनडीटीवी प्रॉफिट के मुताबिक, गोएयर के 'स्मार्ट स्टूडेंट फेयर' ऑफर का लाभ पाने के लिए छात्रों को एयरपोर्ट पर चेक-इन के वक्त अपना वैध छात्र पहचान पत्र और सरकार से मान्य एक अलग पहचान पत्र लाना जरूरी होगा. इस ऑफर की जानकारी कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट goair.in.in पर भी दी है.

स्मार्ट स्टूडेंट फेयर ऑफर के लिए ये हैं शर्तें

-गोएयर की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग पर ही छात्रों को छूट मिलेगी.

-यह ऑफर 12 साल से ज्यादा उम्र के छात्रों के लिए है जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/यूनिवर्सिटी का वैध पहचान पत्र हो.

-यह स्कीम सिर्फ छात्रों के लिए है न कि परिवार के अन्य सदस्यों के लिए.

-छूट का यह ऑफर सभी घरेलू उड़ानों के लिए मान्य है.

-छूट वन वे और राउंड ट्रिप दोनों बुकिंग के लिए मान्य है.

-स्टूडेंट डिसकाउंट स्कीम के तहत की गई बुकिंग बदली या रद्द की जा सकती है. हालांकि यह सुविधा सिर्फ एक बार के लिए है, जिसके लिए आपको एयरलाइन के कॉल सेंटर को फोन करना होगा.

-इस ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट दूसरे को नहीं दे सकते, या नाम बदलने की भी इजाजत नहीं है.

-गोएयर ने कहा है कि स्टूडेंट डिसकाउंट बुकिंग्स के तहत वेब चेक-इन की अनुमति नहीं है.

-सीट चुनने की सुविधा उपलब्धता पर निर्भर करती है और स्कीम के तहत सीमित स्टॉक ही उपलब्ध है.

-वैध छात्र पहचान पत्र और सरकारी पहचान पत्र दिखाने वाले छात्रों को ही 25 किलो के एक्सेस बैगेज ऑफर (15 और 10 किलो) का लाभ मिलेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi