live
S M L

महंगे पेट्रोल-डीजल के बीच यहां मिल रहा है ईंधन पर 40 रुपए का कैशबैक !

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोगों का बजट भी काफी गड़बड़ा जाता है. हालांकि अब सस्ते दाम में भी पेट्रोल और डीजल हासिल किया जा सकता है.

Updated On: Sep 16, 2018 05:54 PM IST

FP Staff

0
महंगे पेट्रोल-डीजल के बीच यहां मिल रहा है ईंधन पर 40 रुपए का कैशबैक !

आए दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर देखने को मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण महंगाई में भी इजाफा होता हुआ देखा जा सकता है. वहीं इससे लोगों का बजट भी काफी गड़बड़ा जाता है. देश में पेट्रोल के दाम 80 रुपए प्रति लीटर से भी आगे पहुंच चुका हैं. वहीं डीजल के दाम 70 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा पहुंच चुके हैं. हालांकि अब सस्ते दाम में भी पेट्रोल और डीजल हासिल किया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहकों के लिए PhonePe एप एक बेहद ही खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 40 रुपए कैशबैक मिलेगा. हालांकि ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ लेने के लिए कम से कम 100 रुपए या इससे ज्यादा का ईंधन खरीदना होगा.

वहीं इस ऑफर के साथ कई शर्तें भी लगी हुई है. इस ऑफर का इस्तेमाल यूजर दिन में एक बार ही कर सकता है. ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 10 बार ही मिलेगा. फोन पे के जरिए यह ऑफर 30 सितंबर तक लागू है. इस ऑफर का लाभ सिर्फ इंडियन ऑयल के चुनिंदा आउटलेट्स पर ही मौजूद है.

phonepe

phonepe

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi