तेल की कीमतों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है. देश भर में लगातार 16वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई है. आज यानी मंगलवार को पेट्रोल 16 पैसे जबकि डीजल 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 78.43 रुपए में मिल रहा है वहीं मुंबई में इसके लिए 86.24 रुपए चुकाने होंगे. दिल्ली में डीजल 69.31 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. जबकि मुंबई में एक लीटर डीजल के दाम 73.79 रुपए हैं.
Petrol touches Rs 78.43/litre in Delhi and Rs 86.24/litre in Mumbai. Prices of Diesel in Delhi is at Rs 69.31/litre and Rs 73.79/litre in Mumbai. pic.twitter.com/AK9ixAs5L6
— ANI (@ANI) May 29, 2018
देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 85 रुपए प्रति लीटर के पार बिक रहा है वहीं डीजल के दाम भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है.
मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर में 'ग्रीन फ्यूल' यानी सीएनजी के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. सीएनजी की सप्लायर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने बीते दो महीने में दूसरी बार दाम बढ़ाए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 1.36 रुपए प्रति किलोग्राम महंगा हो गया है जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसके दाम 1.55 रुपए प्रति किलो बढ़े हैं. दिल्ली में अब सीएनजी 41.97 रुपए प्रति किलो हो गई है जबकि एनसीआर में यह 48.60 रुपए की दर से मिल रहा है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद से यानी 13 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं. इस बढ़ोतरी से देश की जनता कराह कर रही है लेकिन सरकार सिवाय आश्वासन देने के और कुछ नहीं कर रही है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से जब भी पूछा जाता है वो हर बार यही कहते हैं कि सरकार को आम जनता की मुसीबतों का ख्याल है और जल्दी ही वो इस बारे में ठोस कदम उठाएगी.
वहीं तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) का कहना है कि ओपेक देशों ने कच्चा तेल निकालने की मात्रा कम कर दी है, साथ ही रुपए के मुकाबले डॉलर की मजबूती भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की मुख्य वजहें हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस तरह पालूत कुत्ते हम इंसानों के साथ कम्युनिकेट कर सकते हैं वैसे ही बकरे-बकरियां भी कर सकते हैं
इससे पहले अपना पक्ष रखते हुए भारत ने कहा था कि पाकिस्तान इस मामले में उचित प्रक्रिया के न्यूनतम मानकों को भी पूरा करने में असफल रहा है
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
ICC world cup 2019 हरभजन ने कहा कि भारत अगर 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच गंवा भी देता है तो भी इतना मजबूत है कि विश्व कप जीत सकता है
UP Police Constable result 2019: उम्मीदवार यूपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं