तेल के दाम लगातार 12वें दिन नीचे आए हैं. रविवार को पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे जबकि डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
इस कमी के बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.78 रुपए है जबकि मुंबई में यह 84.61 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. वहीं दिल्ली में डीजल का भाव 68.10 रुपए है जबकि मुंबई में इसके लिए प्रति लीटर 72.51 रुपए चुकाने होंगे. कोलकाता में पेट्राेल 79.44 रुपए अौर डीजल 70.65 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 16 दिन बढ़ने के बाद 29 मई से कम होने शुरू हुए थे. हालांकि तेल की कीमतों में हुई यह कटौती काफी मामूली है. बीते 12 दिन में पेट्रोल की कीमत में कुल 1.72 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है जबकि डीजल के दाम में 1.28 पैसे कटौती हुई है.
तेल की कीमतों में हुई मामूली गिरावट के बाद भी देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर के पार है. वहीं डीजल के दाम भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमतें पिछले कुछ दिनों में 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी हैं. इसीलिए तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) ने कीमतें घटा दी हैं. जानकारों के मुताबिक 22 जून को ओपेक देशों की बैठक होनी है, जिसमें उत्पादन बढ़ाने या इसे घटाने को लेकर कोई फैसला होगा.
इससे पहले जब देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे तो तेल कंपनियों ने ओपेक देशों द्वारा कच्चा तेल निकालने की मात्रा कम करने और रुपए के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दाम बढ़ने की मुख्य वजह बताया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.