तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आज यानी मंगलवार को पेट्रोल में 14 पैसे जबकि डीजल के दाम में 10 पैसे का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 82.86 रुपए और मुंबई में 90.22 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल के दाम दिल्ली में 74.12 रुपए और मुंबई में 78.69 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 82.86 per litre & Rs 74.12 per litre, respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 90.22 per litre & Rs 78.69 per litre, respectively. pic.twitter.com/hs3dbrwfq4
— ANI (@ANI) September 25, 2018
महाराष्ट्र के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में पेट्रोल 90 रुपए से पार बिक रहा है.
इस साल 1 जनवरी से अब तक पेट्रोल की कीमत में 12.89 रुपए प्रति लीटर का का इजाफा हुआ है. साल के पहले दिन दिल्ली में पेट्रोल का भाव 69.97 रुपए प्रति लीटर था जो अब बढ़ते-बढ़ते यहां 82.86 रुपए पर आ चुका है. इसी तरह 1 जनवरी से डीजल के दाम अब तक 14.42 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. दिल्ली में साल के पहले दिन डीजल 59.70 रुपए था जो अब बढ़कर 74.12 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच चुका है.
क्यों बढ़ रही हैं तेल की कीमतें?
ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल का भाव 4 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है. ओपेक देशों के उत्पादन नहीं बढ़ाने के फैसले से क्रूड में उछाल आया है. फिलहाल ब्रेंट क्रूड 81.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 72 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है.
सरकारी तेल कंपनियां (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की महंगाई और डॉलर के अनुपात में रुपए की गिरती कीमत को जिम्मेदार बता रही हैं.
इस वीडियो में कराची के मामा बेबी केयर स्कूल के छात्रों को बॉलीवुड गाने-फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, की धुन पर नाचते हुए देखा गया है
ऐसा माना जा रहा है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनाई थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, एक-दो दिन में अच्छा, सद्भावपूर्ण फैसला ले लिया जाएगा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी. सुंदरराजन ने यकीन जाहिर किया कि राज्य में प्रभावशाली गठबंधन किया जाएगा