live
S M L

RBI पर सरकार के दबाव का संकेत देता है उर्जित पटेल का इस्तीफा: फिच

रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर का पद अचानक छोड़ना रिजर्व बैंक की नीति प्राथमिकताओं में बदलाव के जोखिम को दर्शाता है

Updated On: Dec 12, 2018 04:46 PM IST

Bhasha

0
RBI पर सरकार के दबाव का संकेत देता है उर्जित पटेल का इस्तीफा: फिच

रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर का पद अचानक छोड़ना रिजर्व बैंक की नीति प्राथमिकताओं में बदलाव के जोखिम को दर्शाता है. साथ ही केंद्रीय बैंक पर सरकार का प्रभाव बढ़ने से फंसे कर्ज की समस्या के समाधान के प्रयास कमजोर पड़ सकते हैं. उर्जित पटेल ने 10 दिसंबर को आरबीआई गवर्नर के पद से अचानक इस्तीफे दे दिया था.

पटेल उदारीकरण के दौर में ऐसे पहले गवर्नर हैं, जिन्हें कार्यकाल खत्म होने से पहले अपना पद छोड़ना पड़ा है. सरकार ने मंगलवार को आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का नया गवर्नर बनाया है. फिच रेटिंग्स ने बयान में कहा, 'आरबीआई के गवर्नर का इस्तीफा आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक पर सरकार के दबाव का संकेत देता है. यह आरबीआई की नीतिगत प्राथमिकताओं के समक्ष बदलाव के जोखिम को भी दर्शाता है.'

आरबीआई के प्रयासों से फंसे कर्ज की समस्या हल होने से लंबी अवधि में बैंकिंग क्षेत्र में सुधार की संभावना है और मुद्रास्फीति को लेकर उसकी प्रतिबद्धता ने हाल के वर्षों में वृहदआर्थिक परिवेश ज्यादा स्थिर करने में मदद की है. फिच ने कहा, 'केंद्रीय बैंक पर सरकार का दबाव इन प्रयासों को कमजोर कर सकता है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi