भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने पिछले दिनों एनडीए सरकार को रुपए के गिरते स्तर पर चिंता न करने की सलाह दी थी. अब वो 2019 के चुनाव से पहले प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को एक और सलाह देना चाहते हैं.
ब्लूमबर्ग के एक इंटरव्यू में राजन ने कहा है कि वो केंद्र को सलाह देना चाहते हैं कि वो फिस्कल डेफिसिट को नीचे लाने की चिंता करे. इस साल के अंत में करंट अकाउंट डेफिसिट जीडीपी का 2.5 प्रतिशत ऐतिहासिक रिकॉर्ड छूने वाला है, सरकार को अभी इसे नीचे लाने के बारे में सोचना चाहिए.
राजन ने कहा, 'ईमानदारी से कहें तो फिस्कल डेफिसिट नीचे लाया गया है लेकिन अभी करंट अकाउंट डेफिसिट को नीचे लाने की जरूरत है. तेल की कीमतों की वजह से बढ़ा हुआ है. हां, रुपए में गिरावट आई है लेकिन अभी चिंता करने की बात नहीं है. यहां डॉलर में वैश्विक मजबूती की बात है, रुपए को नीचे आना ही था.'
राजन ने कहा कि सरकार को रुपए के गिरते स्तर को छोड़कर अभी मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स पर ध्यान देना होगा. अभी गिरता रुपया चिंता की बात नहीं है. उन्होंने इसके पहले कहा था कि यहां डॉलर का मजबूत होना बड़ा फैक्टर है न कि कमजोर रुपया.
बता दें कि शुक्रवार को रुपए में थोड़ा सुधार आया था. डॉलर के मुकाबले रुपए में 20 पैसे का उछाल आने से रुपया 69.91 पर रहा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.