live
S M L

Flipkart: शुरू हुई साल की आखिरी सेल, मिल रहा है बंपर Discount

ये सेल 9 दिनों तक चलेगी. इसके खत्म होने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है

Updated On: Dec 23, 2018 02:25 PM IST

FP Staff

0
Flipkart: शुरू हुई साल की आखिरी सेल, मिल रहा है बंपर Discount

अगर आप इस बार किसी को क्रिसमस या न्यू ईयर पर गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. फिल्पकार्ट की इस साल की आखिरी सेल आज यानी रविवार से शुरू हो गई है. इस कार्निवाल सेल में टीवी जैसे घरेलू उपकरण पर 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी. ये सेल 9 दिनों तक चलेगी. इसके खत्म होने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है.

मिल रही है बेहतरीन डील्स

Flipkart के मुताबिक ग्राहकों को वॉशिंग मशीन, फ्रिज और माइक्रोवेव ओवन पर छूट मिल रही है. इसके अलावा रात 12 से एक बजे तक आपको स्पेशल डील भी मिलेंगी. इस सेल में आपको  Xiaomi के Mi 43 इंच स्मार्ट टीवी 4ए भी   1000 रुपए कम में मिलेगी. यानी ये टीवी  22,999 रुपए की जगह 21,999 रुपए में मिलेगी.

इसके साथ ही Samsung की 32 इंच HD LED TV 26,900 रुपए की जगह 15,999 रुपए में मिलेगी. वहीं Thomson की B9 Pro 40 इंच फुट HD स्मार्ट टीवी 25,999 रुपए की जगह 17,999 रुपए में ग्राहक खरीद सकेंगे. इस सेल में आप VU की HD रेडी टीवी 16 हजार रुपए की जगह 12,999 रुपए में मिलेगी. वहीं Micromax HD TV 19,990 रुपए की जगह 10,499 रुपए में मिलेगी. VU की फुल एचडी टीवी आपको 24 हजार की जगह 10,499 रुपए में मिलेगी.

इस सेल में आपको 12 महीने तक नो कॉस्ट EMI, 399 रुपए में एक्सटेंडेड वारंटी और 22,000 रुपए तक की कीमत का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. वहीं बजाज, मार्फी जैसे कई कंपनियों के रूम हीटर 900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होंगे. इसके अलावा वाशिंग मशीन भी इस सेल में काफी स्सी मिल रही है. इसमें आपको IFB का 6 KG वाला वॉशिंग मशीन 22, 590 रुपए की जगह 18,999 रुपए में मिलेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi