live
S M L

द बिग फ्रीडम सेल: स्वतंत्रता दिवस पर फ्लिपकार्ट के शानदार ऑफर्स

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डिस्काउंट्स देने के लिए ये सेल 9 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी

Updated On: Aug 09, 2017 01:23 PM IST

FP Staff

0
द बिग फ्रीडम सेल: स्वतंत्रता दिवस पर फ्लिपकार्ट के शानदार ऑफर्स

फ्लिपकार्ट पर ‘The big freedom sale’ बुधवार से शुरू हो गई है. कंज्यूमर्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डिस्काउंट्स देने के लिए ये सेल 9 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी. इसमें स्मार्टफोन्स, टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, हेडफोन, कैमरा और एक्सेसरीज़ पर भारी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं स्मार्टफोन्स पर क्या है ऑफर्स.

मोटो एम और मोटो जी5 प्लस की असल कीमत 15,999 रुपए और 16,999 रुपए है, जिसे सेल में 12,999 रुपए और 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है.

रेडमी नोट 4 की सेल पर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड यूजर को 10 परसेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इतना ही नहीं उस दिन रेडमी नोट 4 की सेल पूरे 72 घंटों तक चलेगी और और एक्सचेंज ऑफर के तहत 1000 रुपए ऑफ भी मिलेगा.

आईफोन 6 एस (32जीबी) पर 10,901 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके इसे 35,999 रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही आईफोन 6 (स्पेस ग्रे) पर 5,501 रुपए की छूट दी जा रही है.

गूगल पिक्सल एक्सएल की असल कीमक 67,000 रुपए है जिसे सेल में 48,999 रुपए में खरीदा जा सकता है.

लेनोवो के6 पावर पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी असल कीमत 9,999 रुपए है. यानी सेल में इसे 8,999 रुपए में खरीद सकेंगे.

स्मार्टफोन्स के अलावा सेल में टीवी, लैपटॉप, टैबलेट और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भी छूट दे रहा है. सोनी के एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी, वीयू 45-इंच यूएचडी स्मार्ट टीवी, 43 इंच ऑनिडा फुल एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी पर भी बड़ी छूट मिलेगी. लेनोवो का 10000 एमएएच पावरबैंक सेल में 999 रुपए का मिलेगा.

केनन के 1300डी डीएसएलआर कैमरा, Skullcandy के हेडफोन, लेनोवो योगा 3 ऐंड्रॉएड टैब्स भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इंक टैंक प्रिंटर को 6,999 रुपए में एक्सचेंज ऑफर में खरीदा जा सकता है.

(साभार न्यूज़ 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi