प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया है कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि क्या ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट ने विदेशी विनिमय नियमों का उल्लंघन किया है.
ईडी ने यह प्रतिक्रिया एनजीओ टेलीकॉम वॉचडॉग द्वारा दायर की गई एक जनहित याचिका के जवाब में दी है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों का उल्लंघन कर रही हैं. यह मामला मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए 19 नवंबर को आएगा.
इससे पहले अदालत ने इस याचिका पर केंद्र, अमेजन और फ्लिपकार्ट से जवाब मांगा था. याचिका में एफडीआई नियमों के कथित रूप से उल्लंघन की जांच की अपील की गई है.
सरकारी वकील अमित महाजन के माध्यम से दिए अपने जवाब में ईडी ने कहा कि विभाग ने पहले ही दोनों कंपनियों के खिलाफ विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत जांच शुरू कर दी है. ईडी ने इस याचिका को खारिज करने का भी आग्रह किया है.
वहीं कुछ दिनों पूर्व ही इन कंपनियों पर नकली कॉस्मेटिक धड़ल्ले से बिकने का आरोप लगा था. ये मामला भारत में इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया ने इन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.