NaMo App नमो ऐप अब एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म बन रहा है. 2019 के चुनाव को दखते हुए नमो ऐप पर तीन नए फीचर जोड़े गए है. इनमे सबसे अहम है ऑनलाइन शॉपिंग. इसके जरिए लोग टी-शर्ट, टोपी, पेन और नोटबुक जैसी चीजें भी खरीद सकते हैं. ये सेवा पीएम मोदी के 68 वें जन्मदिन यानी 17 सितंबर से शुरू की गई है.
नमो ऐप पर बिकने वाली ये सभी चीजें प्रिंटेड होगीं. इन पर पीएम मोदी के कैंपेन से जुड़े कई स्लोगन लिखे हुए हैं जैसे 'नमो एगेन', 'मेक इन इंडिया' और 'इंडिया मोडिफाइड'. इन सभी चीजों की कीमत 150 रुपए से 500 रुपए तक रखी गई है.
युवाओं पर खास फोकस
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने बताया कि मोदी ऐप पर बिकने वाली इन सभी चीजों को युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए बनाया है. उन्होंने बताया कि इससे मिलने वाले पैसे स्वच्छ गंगा मिशन के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.
नमो ऐप से सामान बेचने के लिए 'फ्लाईकार्ट' नाम का नया होस्टिंग प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि ये होस्टिंग प्लेटफॉर्म दिल्ली की एक कंपनी फिरकी होलसेल प्राइवेट लिमिटेड का एक ब्रांड है.
दरअसल 2019 के लोकसभा चुनावों में अब कुछ ही समय रह गया है. ऐसे में एक बार फिर मोदी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए नमो ऐप पर नई-नई सेवाएं शुरू की जा रह हैं.
क्या हैं 2 अन्य फीचर?
इसके अलावा नमो ऐप पर दो अन्य फीचर भी जोड़ गए हैं जिसके जरिए बीजेपी कैंपेन के लिए वॉलेंटीयर भी जोड़े जा सकेंगे और छोटे-छोटे डोनेशन भी मांगे जा सकेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी सूत्रों का मानना है कि कुछ लोग नमो ऐप को कैंपेन टूल की तरह भी इस्तेमाल करना चाहते थे इसलिए लोगों के उत्साह को देखते हुए नमो ऐप में ये नए फीचर जोड़े गए हैं.
नमो ऐप को अब तक देशभर में 50 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. इस ऐप के जरिए पीएम मोदी सीधे जनता से जुड़कर अलग-अलग मुद्दों पर बात करते हैं. लेकिन अब मोदी लहर को देशभर में एक बार फिर कायम करने के लिए इसमें अन्य सेवाएं भी शुरू की जी रही हैं.
ढाका के एक पुराने इलाके चौक बाजार में केमिकल फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल होने वाले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए हैं.
राजस्थान सरकार ने सैनिक बल व अर्द्ध सैनिक बलों के शहीद सैनिकों के परिजनों व युद्ध में दिव्यांग सैनिकों को देय सहायता और सुविधा पैकेज में बढ़ोतरी के आदेश बुधवार रात जारी कर दिए
Kesari Trailer Out अक्षय कुमार की 'केसरी' 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है
कानूनी सलाह के बाद बीसीसीआई करेगी आईसीसी से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बैन करने की मांग
ICSI CS Foundation Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने फाउंडेशन एग्जामिनेशन के CS result घोषित कर दिए हैं