live
S M L

साल 2018: कारोबारी जगत में मची रही हलचल, चर्चित चेहरे बन गए 'भगोड़े'

कहावत है कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है. भारतीय उद्योग जगत में नीरव मोदी, मेहूल चोकसी, नितिन और चेतन संदेसरा जैसे कुछ व्यापारियों ने इस कहावत को चरितार्थ किया.

Updated On: Dec 23, 2018 07:15 PM IST

Bhasha

0
साल 2018: कारोबारी जगत में मची रही हलचल, चर्चित चेहरे बन गए 'भगोड़े'

कहावत है कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है. भारतीय उद्योग जगत में नीरव मोदी, मेहूल चोकसी, नितिन और चेतन संदेसरा जैसे कुछ व्यापारियों ने इस कहावत को चरितार्थ किया. उनकी कारगुजारियों ने 2018 में पूरे भारतीय उद्योग जगत के सामने सवालिया चिह्न खड़ा किया.

यही नहीं, इसका असर राजनीति के क्षेत्र में भी दिखा. बैंकों के साथ अरबों रुपए की धोखाधड़ी और मनी लॉन्डरिंग के मामलों में नामजद नफासत पसंद शराब कारोबारी विजय माल्या, आभूषण कारोबारी चोकसी और नीरव मोदी को देश के राजनीतिक महाभारत में भी पक्ष-विपक्ष के बीच अनवरत चलने वाले वाकयुद्ध का हथियार बनाया गया. माल्या ने दावा किया कि वह 2016 में भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले थे. उनके इस बयान से राजनीतिक बवंडर खड़ा हो गया. जेटली ने बाद में उनके दावे को खारिज कर दिया.

अपील कर सकते हैं माल्या

गुजरात की दवा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक समूह के प्रवर्तक नितिन और चेतन संदेसरा का नाम भी सामने आया. ये दोनों 5000 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी और मनी लॉन्डरिंग अक्षमता मामले में आरोपी हैं. फिलहाल दोनों देश से फरार है. वहीं लंदन की अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी है. हालांकि माल्या अभी इस आदेश के खिलाफ अपील कर सकते हैं. आने वाले साल में देखना होगा कि कितने कॉर्पोरेट दिग्गज भगोड़ा घोषित होते हैं और क्या कानून का सामना करने के लिए वास्तव में उन्हें भारत लाया जा पाएगा.

उद्योग जगत में 2018 में फोर्टिस और रेनबैक्सी के पूर्व प्रवर्तक सिंह बंधु सुर्खियों में रहे. दोनों भाइयों के बीच मतभेद अब मारपीट तक पहुंच गया. दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट और कारोबार को डूबाने का आरोप लगाया है. वहीं, साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने को लेकर टाटा और मिस्त्री के बीच चल रही जंग भी जारी है. यह लड़ाई अब राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई पीठ से बाहर निकलकर राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) की चौखट पर पहुंच गया है.

इन सभी ड्रामों के बीच भारतीय उद्योग जगत में कुछ बड़े सौदे भी हुए. इसमें वॉलमार्ट के जरिए फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण, हिंदुस्तान यूनिलीवर का ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन (जीएसके) के साथ विलय आदि शामिल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi