एस्सार समूह की होल्डिंग कंपनी एस्सार ग्लोबल फंड लिमिटेड ने अपना पूरा विदेशी कर्ज चुका दिया है. कंपनी ने कहा कि उसने कर्ज की आखिरी किस्त के रूप में विभिन्न भारतीय और विदेशी बैंकों को 1.75 अरब डॉलर (12,000 करोड़ रुपए) का भुगतान कर दिया है.
सोमवार को जारी एक बयान में कंपनी कहा कि इससे पहले उसने अगस्त, 2017 में एस्सार आयल की रूप की रोजनेफ्ट को बिक्री से प्राप्त राशि से विभिन्न बैंकों को 30 हजार करोड़ रुपए या 5 अरब डॉलर अदा किए थे.
#KeyAnnouncement: Essar Global Fund, the holding company of #Essar Group, reached yet another milestone as it repaid the last tranche of its debt of Rs 12,000 crore to various Indian and foreign lenders. Know more: https://t.co/BIVwlbXljP pic.twitter.com/wP3SIfbVc9
— Essar (@Essar) January 7, 2019
इसके साथ ही एस्सार ग्लोबल ने अब ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक को 6,300 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. इस तरह कंपनी ने इन बैंकों से 2008-14 के दौरान लिए गए पूरे 31,500 करोड़ रुपए के कर्ज की अदायगी कर दी है.
बयान में कहा गया है कि बीते 2 साल के दौरान एस्सार समूह ने एस्सार स्टील सहित अन्य को मिलाकर 1.37 लाख करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया है. यह ज्यादातर कर्ज भारतीय बैंकों से लिया गया था. यह समूह के कुल कर्ज के 80 प्रतिशत से अधिक है.
#KeyAnnouncement: #EssarGroup’s massive deleveraging programme which involved repayment of over Rs 1,37,000 crore of debt (>80% of group debt) draws to a close. #Essar is poised to take on the future with a much stronger and sustainable balance sheet - https://t.co/BIVwlbXljP pic.twitter.com/b0jlvj1WSK
— Essar (@Essar) January 7, 2019
रूस की वीटीबी अब एस्सार ग्लोबल की एकमात्र ऋणदाता बनी हुई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.