आर्थिक सर्वे मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन ने तैयार किया है. इसमें अगले साल के लिए नीतियां बताई जाती हैं. इस बार आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि अगले साल सरकार का फोकस कृषि को सहयोग देने, जीएसटी को स्थिर बनाने, रीकैपिटलाइजेशन का काम पूरा करने के साथ एयर इंडिया का निजीकरण करना है. साथ ही मैक्रो इकनॉमी की चुनौतियों का सामना करना होगा.
जीएसटी से होने वाली आमदनी 12 फीसदी तक बढ़ी है.
LIVE: GST revenue has grown at about 12%; for a transformative change like #GST, it is providing important promising evidence: CEA @arvindsubraman https://t.co/VlxLfGeIF4 #EconomicSurvey2018 pic.twitter.com/bA30wUrgfA
— PIB India (@PIB_India) January 29, 2018
फाइनेंस मिनिस्ट्री के आर्थिक सर्वेक्षण 2018 के मुताबिक, भारत का निर्यात मजबूत हुआ है. बड़ी कंपनियों के साथ ही निर्यात में छोटी कंपनियों की हिस्सेदारी भी बढ़ी है. दूसरे देशों के मुकाबले भारत की बड़ी कंपनियों की हिस्सेदारी कम है. यह सिर्फ 38 फीसदी है. वहीं ब्राजील में यह 72 फीसदी, जर्मनी में 68 फीसदी, मेक्सिको में 67 फीसदी और यूएसए में 55 फीसदी बड़ी कंपनियां ही निर्यात करती हैं.
India’s external sector continues to be strong: #economicsurvey18 https://t.co/JKBFgaDv5K #EconomicSurvey2018 pic.twitter.com/VNNBrfNDtc
— PIB India (@PIB_India) January 29, 2018
आर्थिक सर्वे में बताया गया है कि फिस्कल ईयर 2014-15 से 2017-18 के बीच जीडीपी की औसत ग्रोथ 7.3 फीसदी रही. यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले सबसे ज्यादा है. 2018-19 में जीडीपी 7 प्रतिशत से बढ़कर 7.5 प्रतिशत पर पहुंचेगी.
फिस्कल ईयर 2017-18 के लिए जीडीपी के 6.75 फीसदी रहने का अनुमान है.
GDP projections for 2017-18 - 6.75%, says #economicsurvey18 #EconomicSurvey2018 pic.twitter.com/PWmRgI7B6n
— PIB India (@PIB_India) January 29, 2018
फिस्कल डेफेसिट और महंगाई का अनुपात
आर्थिक सर्वेक्षण से जुड़ी 10 बातें
#EconomicSurvey2018 reveals 10 new facts on the Indian economy #economicsurvey18 pic.twitter.com/71p0OHFGyd
— PIB India (@PIB_India) January 29, 2018
जीएसटी से क्या हुआ फायदा
जीएसटी के आंकड़ों से पता चलता है कि इनडायरेक्ट टैक्सपेयर्स की संख्या में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. इनकम टैक्स डायरेक्ट टैक्स की कैटेगरी में आता है. आर्थिक सर्वे के मुताबिक, भारत में ऐसा पहली बार हुआ जब 5 राज्य-महाराष्ट्र, गुजरात, कर्णाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना का भारत के कुल निर्यात में 70 प्रतिशत योगदान रहा. माल और सेवा (गैर जीएसटी माल एवं सेवा को छोड़कर) के क्षेत्र में भारत का आंतरिक ट्रेड कुल जीडीपी का 60 प्रतिशत रहा.
पिछले एक साल की उपलब्धि
अरविंद सुब्रह्मण्यन ने कहा, पिछले एक साल की उपलब्धि में जीएसटी लागू होना, 14 साल में पहली बार सॉवरेन बॉन्ड रेटिंग अपग्रेड हुई. मूडीज ने 18 नवंबर 2017 को सरकारी बॉन्ड की रेटिंग अपग्रेड की थी. साथ ही लोन डिफॉल्टर की चुनौतियों से निपटते हुए सरकार ने बेहतर ढंग से बैलेंस शीट संभाल पाई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.