महंगाई दर बढ़कर पिछले पांच महीनों में सबसे ज्यादा हो गई है. जून 2018 में खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी हो गई है. इससे एक महीना पहले यह 4.87 फीसदी थी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को उम्मीद थी कि खुदरा महंगाई दर सालाना 5.30 फीसदी पर रहेगी. रिजर्व बैंक के लिए महंगाई अब भी एक चुनौती बनी हुई है. आरबीआई का टारगेट मीडियम टर्म में 4 फीसदी पर लाना है जो पिछले 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है.
Consumer Price Index (CPI) accelerates to 5% for June. Index of Industrial Production (IIP) for June slips to 3.2%. pic.twitter.com/grY9XW4Qh6
— ANI (@ANI) July 12, 2018
गुरुवार को जारी आंकड़ों से आरबीआई के पॉलिसी रेट बढ़ाने के चांस बढ़ गए हैं. आरबीआई अगस्त में मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू करने वाली है. पिछले महीने आरबीआई ने रेपो रेट में इजाफा किया था. तब रेपो रेट 25 बेसिस अंक यानी 0.25 फीसदी बढ़ाया गया था. पिछले 4 साल में यह पहला मौका था जब आरबीआई ने पॉलिसी रेट बढ़ाया था.
औद्योगिक उत्पादन घटा
जून में जारी आंकड़ों से साफ हो गया कि कंज्यूमर पर दोहरी मार पड़ी है. एक तरफ महंगाई बढ़ गई है तो दूसरी तरफ औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई है. औद्योगिक उत्पादन मई में घटकर 3.2 फीसदी पर आ गया है. इससे एक महीने पहले यह 4.9 फीसदी था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.