कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने एक और विवादित बयान दिया है. थरूर ने 'हिंदू पाकिस्तान' के बाद अब 'हिंदू तालिबान' को लेकर बयान दिया. केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा, 'देश में बीजेपी और आरएसएस 'हिंदू तालिबान' की शुरुआत कर रही है.'
शशि थरूर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, 'बीजेपी के लोग कह रहे थे कि मैं पाकिस्तान चला जाऊं. मैं पूछना चाहता हूं कि मैं हिंदू हूं या नहीं, यह तय करने का हक उन्हें किसने दिया? मैं कहां रहूं, कहां नहीं, यह तय करने वाले ये कौन हैं? क्या वो लोग हिंदुत्व के अंदर तालिबान की शुरुआत नहीं कर रहे हैं?'
They are asking me to go to Pakistan. Who has given them the right to decide that I am not a Hindu like them and I don't have the right to stay in the country? Have they started a Taliban in Hinduism?: Shashi Tharoor,Congress MP in Thiruvananthapuram (17.7.18) pic.twitter.com/1jEIFdQm2k
— ANI (@ANI) July 18, 2018
दरअसल, 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने शशि थरूर को पाकिस्तान जाने की नसीहत दी थी. इस पर ही थरूर ने बीजेपी-आरएसएस को जवाब दिया.
सोमवार को शशि थरूर के तिरुवनंतपुरम स्थित दफ्तर में कुछ उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी. उपद्रवियों ने उनके दफ्तर की दीवारों पर काला तेल भी फेंका था. थरूर का आरोप है कि इस हमले के पीछे बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों का हाथ है.
उन्होंने कहा, 'लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, लेकिन आप उन्हें डराकर दूर भगा देते हैं. क्या यही हम अपने देश में चाहते हैं? यह बात मैं एक सांसद के नाते नहीं, बल्कि एक आम नागरिक होने के रूप में पूछ रहा हूं. जहां तक मैं जानता और समझता हूं, उस हिसाब से यह हिंदुत्व कतई नहीं है.'
Laughably, some @BJP4India supporters on social media are claiming the vandals weren't @BJYM members at all. Well, they called some media to publicize their vandalism & these pictures show them clearly in the act: pic.twitter.com/OpW2SbNwYJ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 16, 2018
बता दें कि हाल ही में शशि थरूर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो इससे देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा. बाद में थरूर ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी. हालांकि, कोलकाता की एक अदालत ने उनके 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान पर समन भेजा है.
वकील सुमित चौधरी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कांग्रेस नेता के इस बयान पर आपत्ति दर्ज कराई थी. जिसके बाद कोर्ट ने समन भेजा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.