नॉन प्रॉफिट जर्नलिस्म कंपनी कोबरापोस्ट ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन(डीएचएफएल) के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. मनीकंट्रोल के मुताबिक कोबरापोस्ट ने आरोप लगाया कि डीएचएफएल के प्राथमिक प्रमोटरों ने जनता से 31,000 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा किया.
कोबरापोस्ट ने दावा किया कि मुख्य रूप से शेल कंपनियों को लोन के रूप में पैसे दिए गए. कथित तौर पर पैसे को संदिग्ध कंपनियों के माध्यम से भेजा गया था और संपत्ति हासिल करने के लिए भारत के बाहर भी इसका प्रयोग किया गया था.
कंपनी ने कहा कि पैसे का प्रयोग शेयर, इक्विटी और बाकी प्राइवेट संपत्ति खरीदने के लिए किया गया. यह सब भारत, यूके, दुबई, श्रीलंका, मॉरीशस में हुआ. कोबरापोस्ट ने आरोप लगाया कि डीएचएफएल का 21,477 करोड़ रुपए का फंड कई शेल कंपनियों में लोन और इनवेस्टमेंट के रूप में ट्रांसफर किया गया. इन मामलों में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कोई घोषणा नहीं की थी.
कोबरापोस्ट ने आरोप लगाया कि गैर-बैंकिंग वित्तीय निगम (एनबीएफसी) ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लगभग 20 करोड़ रुपए का दान दिया. कोबरापोस्ट ने दावा किया कि 2014-15 और 2016-17 में RKW डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, स्किल रिलेटर्स प्राइवेट लिमिटेड और दर्शन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिडेट ने बीजेपी को 19.5 करोड़ रुपए दिए गए थे. यह सभी डोनर वाधवान्स से लिंक थे.
RKW डेवलपर्स ने 2014-15 में अपनी बैलेंस सीट में कोई दान नहीं दिखाया था. इसी तरह स्किल रिलेटर्स ने 2014-15 में 2 करोड़ रुपए दान दिए थे लेकिन अपनी बैलेंस शीट में यह नहीं दिखाया. यह सारे दावे कोबरापोस्ट ने किए हैं. कोबरापोस्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद डीएचएफएल के शेयर 8 फीसदी गिरने की खबर सामने आई है.
Dewan Housing Finance Corporation Limited (#DHFL) has siphoned off Rs 31,000 crore into promoter companies to create private wealth through a network of shell companies. Probe reveals the NBFC under-reported Rs 20-cr donation to @BJP4India
— Cobrapost (@cobrapost) January 29, 2019
ये भी पढ़ें: George Fernandes: इमरजेंसी से उभरा जननायक, जिस पर राष्ट्रद्रोह का आरोप थोपा गया
ये भी पढ़ें: यूनिवर्सल बेसिक इनकमः सरकार के लिए पैसे जुटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.