नोएडा में पतंजलि की ओर से फूड पार्क के ना लगाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने बाबा रामदेव से बात की है. उन्होंने कहा कि आवंटित भूमि पतंजलि आयुर्वेद के नाम पर थी. लेकिन बाद में वे इसे पतंजलि फूड्स के तहत चाहते थे.
CM talked to Baba Ramdev yesterday. Land allotted was under name of Patanjali Ayurveda but later they wanted it under Patanjali Foods. There is no need to sign another MoU. It'll be brought before cabinet: Satish Mahana, UP Minister on Patanjali's Mega Food Park pic.twitter.com/BWBYFkygG1
— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2018
उन्होंने कहा कि इस फूड पार्क को लेकर एक और नया समझौता करने की जरुरत नहीं है. किसी भी बदलाव के लिए इसे कैबिनेट में लाया जाएगा. तब तक वही समझौता जारी रहेगा.
आपको दें कि मंगलवार को पतंजलि के एमडी और बाबा रामदेव के साथी आचार्य बालकृष्ण ने कहा था कि यूपी के नोएडा में प्रस्तावित मेगा फूड पार्क नहीं बन पाएगा. हमने इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी. हमें वहां से अनुमति मिल गई थी. लेकिन कुछ कागजी कामों के लिए हमने राज्य सरकार से अनुरोध किया था पर उनकी तरफ से हमें निराशा हाथ लगी है.
Mega food park was coming up to make lives of farmers, better. We had also asked for permission from Central govt. There are paper work for which we requested state govt. But due to their disappointing attitude, it couldn't be done: Acharya Balkrishna, MD, Patanjali Ayurved Ltd pic.twitter.com/V3CxovRFEg
— ANI UP (@ANINewsUP) June 5, 2018
उन्होंने कहा था कि हम मेगा फूड पार्क किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए ला रहे थे. उत्तर प्रदेश में किसान पहले से ही बेहाल है, और वह तमाम प्रदर्शनों और विरोध के जरिए सरकारों को अपनी स्थिति से अवगत करा रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.