live
S M L

RBI ने नहीं दी नोटबंदी रिकॉर्ड की जानकारी, CIC ने की खिंचाई

आवेदन में निदेशक मंडल की उस बैठक का ब्योरा मांगा गया था, जिसमें नोटबंदी के मुद्दे पर विचार किया गया.

Updated On: Feb 18, 2019 09:22 PM IST

Bhasha

0
RBI ने नहीं दी नोटबंदी रिकॉर्ड की जानकारी, CIC ने की खिंचाई

नोटबंदी को लेकर केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की खिंचाई की है. सीआईसी ने नोटबंदी से जुड़ी जानकारी के लिए सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत दिए आवेदन का जवाब देने में लापारवाही बरतने को लेकर रिजर्व बैंक को आड़े हाथों लिया है. साथ ही उसके केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

आवेदन में निदेशक मंडल की उस बैठक का ब्योरा मांगा गया था, जिसमें नोटबंदी के मुद्दे पर विचार किया गया. सूचना अधिकार कार्यकर्ता वेंकटेश नायक ने आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की उन सभी बैठकों का दस्तावेज के साथ रिकॉर्ड मांगा था जिसके तहत नोटबंदी के निर्णय पर पहुंचा गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को इसकी घोषणा की.

आरबीआई ने गोपनीय व्यवस्था का हवाला देते हुए सूचना देने से मना कर दिया. उसके बाद नायक ने आयोग से संपर्क किया. आयोग आरटीआई कानून के तहत संबंधित मामलों की सुनवाई के लिये शीर्ष निकाय है. याचिकाकर्ता ने सूचना आयुक्त सुरेश चंद्रा से कहा कि मांगी गई सूचना आरटीआई कानून की धारा 8 (1) (ए) के तहत छूट प्राप्त नहीं है जैसा कि केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी (सीपीआईओ) ने दावा किया है.

आरटीआई कानून की यह धारा देश की संप्रभुता, सुरक्षा, रणनीतिक, वैज्ञानिक या आर्थिक हितों को नुकसान और अन्य देश से संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाली सूचना के खुलासे पर रोक लगाती है. सुनवाई के दौरान आरबीआई के प्रतिनिधि ने यह स्वीकार किया कि प्रथम दृष्ट्या सूचना देने से गलत तरीके से मना किया गया. यह सुनवाई आरटीआई आवेदन देने के 15 महीने बाद हुई.

चंद्रा ने कहा कि आयोग आरटीआई आवेदन को लेकर लापरवाही दिखाने और सीपीआईओ की गैरमौजूदगी को गंभीरता से लेता है. उन्होंने अगली सुनवाई की तारीख को मौजूद रहने और यह स्पष्टीकरण देने को कहा कि आखिर उन पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीपीआईओ सुनवाई की अगली तारीख को लिखित में अपनी बातें रखे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi