live
S M L

चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ीं, ICICI बैंक ने कहा- आचार संहिता का किया उल्लंघन

बैंक ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने बैंक की आंतरिक पॉलिसी के तहत चंदा कोचर को बतौर 'टर्मिनेशन फॉर कॉज़' करने का फैसला किया है

Updated On: Jan 30, 2019 07:46 PM IST

FP Staff

0
चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ीं, ICICI बैंक ने कहा- आचार संहिता का किया उल्लंघन

आईसीआईसीआई बैंक ने माना है कि चंदा कोचर ने बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बैंक ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने बैंक की आंतरिक पॉलिसी के तहत चंदा कोचर को बतौर 'टर्मिनेशन फॉर कॉज़' करने का फैसला किया है.

इससे पहले, ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत पर सीबीआई ने केस कर दिया था. उन पर आपराधिक षड्यंत्र रचने और लोन बांटने में गड़बड़ियां करने के मामले में केस दर्ज किया गया है.

CBI ने 3,250 करोड़ रुपए के ICICI बैंक- वीडियोकॉन (ICICI Bank-Videocon) लोन मामले में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक FIR दर्ज करने के साथ ही मुंबई में समूह के मुख्यालय और औरंगाबाद में कार्यालयों में गुरुवार को छापे भी मारे.

वहीं चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ षड्यंत्र का केस दर्ज करने वाले सीबीआई अधिकारी का तबादला कर दिया गया था. एसपी सुधांशु धर मिश्रा सीबीआई के बैंकिंग फ्रॉड और सिक्योरिटी फ्रॉड सेल के अधिकारी थे. उन्होंने 22 जनवरी 2019 को चंदा कोचर के खिलाफ एफआईआर पर हस्ताक्षर किए थे. उनका तबादला सीबीआई की इकोनॉमिक ऑफेन्स की रांची ब्रांच में कर दिया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi