आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर पर सीबीआई की ओर से लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद से उन्हें बैंक ने पद से हटा दिया है. बैंक की तरफ से एक रिपोर्ट जारी कर कहा गया है कि चंदा कोचर ने कंपनी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बैंक की रिपोर्ट से अब सीबीआई को अपनी जांच में मदद मिल सकती है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब सीबीआई आईसीआईसीआई केस में आगे कार्रवाई करने के लिए तैयार है.
एएनआई ने सीबीआई के सूत्रों से बताया है कि आईसीआईसीआई की आंतरिक रिपोर्ट के सामने आने के बाद सीबीआई में ऐसी भावना है कि उनके रुख को समर्थन मिला है. सीबीआई अब इस रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाएगी.
CBI Sources: CBI is all set to take further action in the ICICI case. https://t.co/ya82vGy68C
— ANI (@ANI) January 31, 2019
बता दें कि बुधवार को आईसीआईसीआई बैंक ने चंदा कोचर को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था. बैंक ने माना है कि चंदा कोचर ने बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन किया है. बैंक ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने बैंक की आंतरिक पॉलिसी के तहत चंदा कोचर को बतौर 'टर्मिनेशन फॉर कॉज़' करने का फैसला किया है.
चंदा कोचर को नौकरी से निकाले जाने के बाद उनके मौजूदा और भविष्य में मिलने वाले सभी फायदे खत्म कर दिए जाएंगे. उनके बोनस, इंक्रीमेंट, स्टॉक ऑप्शन या मेडिकल बेनेफिट तो बंद किए ही जाएंगे, अप्रैल 2009 से मार्च 2018 तक जो भी बोनस उन्हें दिए गए हैं, बैंक उन्हें वापस भी वसूलेगा.
इससे पहले, ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत पर सीबीआई ने केस कर दिया था. उन पर आपराधिक षड्यंत्र रचने और लोन बांटने में गड़बड़ियां करने के मामले में केस दर्ज किया गया है.
CBI ने 3,250 करोड़ रुपए के ICICI बैंक- वीडियोकॉन (ICICI Bank-Videocon) लोन मामले में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक FIR दर्ज करने के साथ ही मुंबई में समूह के मुख्यालय और औरंगाबाद में कार्यालयों में गुरुवार को छापे भी मारे.
वहीं चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ षड्यंत्र का केस दर्ज करने वाले सीबीआई अधिकारी का तबादला कर दिया गया था. एसपी सुधांशु धर मिश्रा सीबीआई के बैंकिंग फ्रॉड और सिक्योरिटी फ्रॉड सेल के अधिकारी थे. उन्होंने 22 जनवरी 2019 को चंदा कोचर के खिलाफ एफआईआर पर हस्ताक्षर किए थे. उनका तबादला सीबीआई की इकोनॉमिक ऑफेन्स की रांची ब्रांच में कर दिया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.