live
S M L

बजट के दिन शेयर बाजार में रही रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त उछाल

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन और बजट पेश होने के साथ ही शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया.

Updated On: Feb 01, 2019 04:25 PM IST

FP Staff

0
बजट के दिन शेयर बाजार में रही रौनक, सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त उछाल

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन और बजट पेश होने के साथ ही शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. लेकिन आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए. वहीं बाजार लगातार दूसरे दिन जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ.

शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 212.74 अंक यानी 0.59 फीसदी तेजी के साथ 36469.43 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 62.70 अंक यानी 0.58 फीसदी बढ़कर 10893.65 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स और एशियन पेंट्स रहे. दूसरी तरफ निफ्टी के टॉप लूजर्स में वेदांता, जी एटरटेनमेंट, यस बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक रहे.

आज बाजार में बजट के कारण काफी उतार चढ़ाव देखा गया. बजट में वित्त मंत्री के जरिए टैक्स स्लैब को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक कर दिया गया है. साथ ही सरकार के जरिए छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6000 रुपए सालाना की न्यूनतम वार्षिक आय देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऐलान किया गया.

बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया था. दिन में सेंसेक्स 400 और निफ्टी 100 से ज्यादा अंकों की तेजी भी दिखा चुका था. हालांकि भाषण के बाद निफ्टी थोड़ा लुढ़क गया. वहीं आज ऑटो सेक्टर बढ़त में देखे गए.

Tags: 1 February 20191 फरवरी 20191 फरवरी 2019 को बजटBharatiya Janata PartyBharatiya Janata Party (BJP)BjpBJP governmentbombay stock exchangeBSE SENSEXbudgetbudget 1 February 2019budget 2019budget 2019 20budget 2019 indiabudget 2019 livebudget speechCheaper and dearer itemsCongressconsumer 2019dollar vs rupeeelection 2019Income tax slabsIncome tax slabs 2019-20Indian Budget 2019List of Cheapest itemsList of Costliest itemslive sensex indexloksabhaloksabha electionloksabha election 2019narendra modinational stock exchangeniftyNSE NiftyPiyush GoyalRahul Gandhirupeerupee exchange ratesensexSensex closingsensex index constituentssensex indiasensex latest newsSensex livesensex stock pricesensex todaysensex tradingshare pricesstock marketunion budget 2019Union Budget 2019-20union budget highlightsunion budget on 1 February 2019आम बजटआम बजट 2019एनएसई निफ्टीकांग्रेसचुनाव 2019नरेंद्र मोदीनरेंद्र मोदी सरकारनिफ्टीनेशनल स्टॉक एक्सचेंजबजटबजट 2019बीएसई सेंसेक्सबीजेपीबीजेपी सरकारबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंजभारतीय जनता पार्टीमोदीमोदी सरकाररुपयालाइव निफ्टीलाइव शेयर बाजारलाइव सेंसेक्सलोकसभालोकसभा चुनाव- 2019शेयर बाजारशेयर मार्केटसेंसेक्सस्टॉक एक्सचेंज
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi