बजट से एक दिन पहले और जनवरी के निपटान से शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कारोबारी सप्तार के चौथे दिन सेंसेक्स ने बेहतरीन रिकवरी दिखाई और 650 अंकों से भी ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ. बजट से पहले बैंकिंग, वाहन, फार्मा, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स ने छलांग लगाई. साथ ही अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नरम रुख से वैश्विक बाजारों में तेजी रही. जिससे घरेलू बाजार में सुधार हुआ.
जनवरी के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों के निपटान की वजह से शॉर्ट कवरिंग का सिलसिला चलने से भी बाजार में तेजी रही. गुरुवार के दिन सेंसेक्स 665.44 अंक यानी 1.87 फीसदी चढ़कर 36256.69 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी आज सुधार देखा गया. निफ्टी में 179.15 अंक यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 10830.95 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, गेल, इफोसिस, टाइटन कंपनी रही. दूसरी तरफ निफ्टी के टॉप लूजर्स में यस बैंक, बजाज फिनसर्व, जी एटरटेनमेंट, एचसीएल टेक, इंडियाबुल्स एचएसजी रहे.
आज के कारोबार में बाजार में खरीदारी रही. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी से बाजार में उछाल बना रहा. आईटी, ऊर्जा और बैंकिंग की अगुवाई में बीएसई के सभी कैटेगरी के सूचकांक हरे निशान पर रहे.
वहीं फेडरल रिजर्व के जरिए ब्याज दरों के मोर्चे पर नरम रुख कायम रखने और भविष्य में दरों में बढ़ोतरी की संभावना सीमित होने से बाजारों में तेजी रही. इसके अलावा अंतरिम बजट को लेकर काफी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि सरकार बजट में कृषि क्षेत्र की दिक्कतों को दूर करने के लिए कदम उठाएगी. इसके अलावा रोजगार और उपभोग को बढ़ाने के लिए भी कदमों की उम्मीद है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.