live
S M L

Budget 2019: जानिए नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं पर राष्ट्रपति ने क्या कहा?

फ़ोटो | FP Staff | Jan 31, 2019 04:51 PM IST
X
1/ 5
बजट सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं और उनके कार्यान्वयन पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया

बजट सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं और उनके कार्यान्वयन पर रिपोर्ट कार्ड पेश किया

X
2/ 5
 इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना' के तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं. इन केंद्रों में 700 से ज्यादा दवाइयां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं (फोटो: फेसबुक)

इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, 'प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना' के तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं. इन केंद्रों में 700 से ज्यादा दवाइयां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं (फोटो: फेसबुक)

X
3/ 5
राष्ट्रपति ने बताया, पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार की ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है, जबकि वर्ष 2014 के पहले, पांच साल में, सिर्फ 25 लाख घरों का ही निर्माण हुआ था

राष्ट्रपति ने बताया, पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार की ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है, जबकि वर्ष 2014 के पहले, पांच साल में, सिर्फ 25 लाख घरों का ही निर्माण हुआ था

X
4/ 5
उन्होंने कहा, जनधन योजना के तहत 34 करोड़ खाता खुले. इन जनधन खातों से बिचौलियों की भूमिका खत्म हुई है. ये आर्थिक परिवर्तन का आधार बना है. इन खातों में 88 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं. इनकम टैक्स देने वालों की संख्या 3.8 करोड़ से बढ़कर 6 करोड़ से ज्यादा हुई

उन्होंने कहा, जनधन योजना के तहत 34 करोड़ खाता खुले. इन जनधन खातों से बिचौलियों की भूमिका खत्म हुई है. ये आर्थिक परिवर्तन का आधार बना है. इन खातों में 88 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं. इनकम टैक्स देने वालों की संख्या 3.8 करोड़ से बढ़कर 6 करोड़ से ज्यादा हुई

X
5/ 5
 राष्ट्रपति कोविंद सरकार ने हर साल 1 करोड़ युवाओं को कौशल विकास ट्रेनिंग दे रही है. और मुद्रा योजना के तहत युवाओं को बिना किसी गारंटी के 7 लाख करोड़ रुपए ऋण दिए गए हैं.

राष्ट्रपति कोविंद सरकार ने हर साल 1 करोड़ युवाओं को कौशल विकास ट्रेनिंग दे रही है. और मुद्रा योजना के तहत युवाओं को बिना किसी गारंटी के 7 लाख करोड़ रुपए ऋण दिए गए हैं.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी