live
S M L

IBLA Awards: वित्त मंत्री ने दिया संकेत, अंतरिम बजट में किसानों को दे सकते हैं राहत पैकेज

जेटली ने कहा कि कृषि क्षेत्र कई चुनौतियों से जूझ रहा है और मार्केट को यह समझना होगा कि अंतरिम बजट में लिए गए फैसले पॉपुलिस्ट नहीं बल्कि वाजिब होंगे

Updated On: Jan 17, 2019 10:16 PM IST

FP Staff

0
IBLA Awards: वित्त मंत्री ने दिया संकेत, अंतरिम बजट में किसानों को दे सकते हैं राहत पैकेज

फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने गुरुवार को संकेत दिए कि अंतरिम बजट में किसानों के लिए राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है. जेटली इंडिया बिजनेस लीडर्स अवॉर्ड्स समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए बोल रहे थे.

समारोह में उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र कई चुनौतियों से जूझ रहा है और मार्केट को यह समझना होगा कि ये फैसले पॉपुलिस्ट नहीं बल्कि वाजिब हैं. उन्होंने कहा, 'मैं किसी फैसले के बारे में नहीं बता सकता लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि कई तरह के आंकड़ों से यह साफ है कि कृषि क्षेत्र कई मुश्किलों से जूझ रहा है.'

जानिए जेटली ने किसी कहा, नवाब ऑफ नेगेटिविटी

इस दौरान उन्होंने बजट और लोकसभा चुनावों से जुड़े सवालों का दिलचस्प जवाब दिया. गठबंधन के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार के खिलाफ जो लोग एकजुट हुए हैं उनकी कोई विचारधारा नहीं है.' गठबंधन के लिए एकसाथ आए नेताओं और पार्टियों को जेटली ने 'नवाब ऑफ नेगेटिविटी' कहा है.

इस दौरान जेटली से आरबीआई से लेकर बजट तक पर सवाल पूछे गए. उनसे जब यह पूछा गया कि इस साल वह वोट ऑन एकाउंट लेकर आ रहे हैं या अंतरिम बजट?  इस पर उन्होंने कहा कि चुनावी साल में अंतरिम बजट ही होगा. बजट के बारे में औ ब्योरा पूछने पर उन्होंने कहा कि मंच से वह बजट का खुलासा नहीं कर सकते लेकिन इतना तय है कि बजट में जो भी ऐलान होंगे वो मौजूदा आर्थिक व्यवस्था के मुताबिक ही होंगे.

जेटली ने कहा कि उनकी सरकार का फोकस गरीबों पर रहेगा. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने 8 करोड़ लोगों के खाना बनाने का तरीका बदला है. गांवों में शौचालय की व्यवस्था की गई है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi