बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर की हिस्सेदारी मामले में रोक से इनकार कर दिया है. इसपर RBI की डेडलाइन बरकरार रहेगी. इसके पहले RBI ने प्रीफरेंशियल शेयर इश्यू के जरिए कोटक महिंद्रा बैंक में प्रमोटर्स की होल्डिंग घटाने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद कोटक बैंक ने RBI के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.
अब बॉम्बे हाईकोर्ट के इस मामले पर इनकार के बाद सोमवार को बीएसई पर शेयर 4.37 फीसदी गिरकर 1210.55 रुपए के निचले स्तर पर आ गया. जिससे कंपनी का मार्केट कैप 10,500 करोड़ रुपए से ज्यादा घट गया.17 जनवरी को हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई होगी. उदय कोटक ने PNCPS के जरिए हिस्सा घटाया था. 31 दिसंबर तक प्रोमोटर को हिस्सेदारी 20 फीसदी करना है.
कोटक बैंक के अलावा भी कई बैंक आरबीआई के निशाने पर
कई दूसरे बैंकों पर भी आरबीआई की तलवार चली है. इनमें इक्विटास उज्जीवन, बंधन बैंक, यस बैंक शामिल हैं. आरबीआई ने इक्विटास को सितंबर 2019 तक लिस्ट कराने को कहा है.उज्जीवन को जनवरी 2020 तक लिस्ट कराने का निर्देश दिया है. बंधन बैंक पर नई शाखाएं खोलने पर रोक लगा दी है. बैंधन बैंक को सीईओ की सैलरी बढ़ाने से भी रोका है और यस बैंक को जनवरी 2019 तक एमडी बदलने को कहा है. अब ये बैंक भी अदालत जाने का विकल्प अपना सकते हैं.
#BreakingNews | बॉम्बे हाईकोर्ट ने Kotak Mah Bank की प्रोमोटर हिस्सेदारी मामले पर रोक से इनकार किया। प्रोमोटर हिस्सेदारी पर @RBI की डेडलाइन बरकरार। #AwaazMarkets pic.twitter.com/QQoJGjDVgX
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) December 17, 2018
बॉम्बे हाईकोर्ट के इस मामले पर रोक लगाने से इनकार के बाद कारोबार के दौरान बीएसई पर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 4.37 फीसदी टूटकर 1210.55 रुपए के निचले स्तर पर लुढ़क गया. शेयर में गिरावट से बैंक का मार्केट कैप 10,561 करोड़ रुपए घट गया
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.