एक अक्टूबर से देश में कई बड़े बदलाव होने वाले है. ये सारे बदलाव हमारे रोजमर्रा के जीवन से जुड़े हुए हैं. अगले महीने से एसबीआई के सेविंग बैंक अकाउंट पर नया नियम लागू हो जाएगा. साथ ही, कोई भी दुकानदार पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच पाएंगे. इसके अलावा अक्टूबर में आपको सस्ते काॅल रेट्स की सौगात भी मिल सकती है.
सेविंग अकाउंट पर लागू होगा नया नियम
- देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने हाल में सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम चार्जेज़ को घटाने का ऐलान किया था.
- बैंक ने अब मिनिमम बैंलेंस लिमिट 5000 से 3000 रुपए कर दी है. ये नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा.
अकाउंट बंद करने पर नहीं लगेगा चार्ज
- एसबीआई में अगर आपका खाता है और आप इसे बंद करवाना चाहते हैं, तो 1 अक्टूबर से इसके लिए आप से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा.
- ये सुविधा खाता खोलने के 14 दिन तक और 1 साल बाद खाता बंद करने पर मिलेगी. 14 दिन के बाद और 1 साल से पहले बंद करने पर 500 रुपए प्लस जीएसटी लगेगा.
चेक को लेकर भी हुआ ये बदला
- एसबीआई के सहयोगी बैंकों का एसबीआई के साथ मर्जर हुआ है. उनके चेक 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगे.
- इन सहयोगी बैंकों के ग्राहकों को एसबीआई के नए चेक लेने होंगे.
- अगर आप ने ऐसा अभी तक नहीं किया है तो 1 अक्टूबर से पहले-पहले इस काम को जरूर निपटा लें.
सस्ता होगा फोन करना
- एक अक्टूबर से आपको सस्ते कॉल रेट्स की सौगात भी मिल सकती है. टेलिकाॅम रेग्युलेटर ट्राई ने 1 अक्टूबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस (आईयूसी) घटाने की घोषणा की है.
पुराने एमआरपी पर नहीं बिकेगा सामान
- कोई भी दुकानदार 1 अक्टूबर से पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच सकेगा.
- 1 तारीख से सभी को नई एमआरपी के साथ सामान बेचना होगा. ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने पुराने एमआरपी पर सामान बेचने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी.
- सरकार ने साफ कर दिया है कि इसके बाद नए एमआरपी पर सामान बेचना होगा और ऐसा न करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
( साभार: न्यूज 18 )
रायबरेली दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली के दौरान शॉर्ट-सर्किट की वजह से मंच के पास आग लग गई. हालांकि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया
श्रीधर पाटील को कठुआ का नया एसपी बनाया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुलेमान चौधरी का तबादला इस संबंध में हुआ है या फिर विभागीय प्रक्रिया के तहत
जिन लोगों को किराए की संपत्ति से भी आय होती है उन्हें भी कई नई जानकारियां फॉर्म में भरनी होंगी
अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में 'स्कूल चलो अभियान' रैली का शुभारंभ करने पहुंची हेमा मालिनी ने कहा 'अभी इसकी ज्यादा पब्लिसिटी हो रही है. पहले भी शायद हो रहा होगा पर किसी को मालूम नहीं था.'
केंद्र सरकार पर यशवंत सिन्हा ने हमला करते हुए कहा कि संसद का बजट सत्र इतना छोटा कभी नहीं रहा है, लेकिन भारत सरकार ने नियोजित ढंग से संसद को नहीं चलने दिया