live
S M L

Airtel फिर से लाया 100 और 200 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स

एयरटेल ने अपने यह दोनों रिचार्ज पैक माय एयरटेल ऐप पर लिस्ट कर दिए गए हैं

Updated On: Jan 27, 2019 09:11 PM IST

FP Staff

0
Airtel फिर से लाया 100 और 200 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स

एयरटेल एक बार फिर से 28 दिनों की आउटगोइंग वैलिडिटी और लाइफटाइम एक्टिवेशन वैलिडिटी वाले 100 रुपए और 500 रुपए के रिचार्ज पैक पेश कर रहा है. इन पैकेज को लाने के पीछे का कारण जियो द्वारा दिए जा रहे कॉम्पटीशन को टक्कर देना हो सकता है.

एयरटेल ने अपने यह दोनों रिचार्ज पैक माय एयरटेल ऐप पर लिस्ट कर दिए गए हैं. एयरटेल सबस्क्राइबर ऐप में दिए बेस्ट प्लान्स के सेक्शन में जाकर इन्हें देख सकते हैं. 100 रुपए वाले प्लान में यूजर को 81.75 का टॉकटाइम मिलेगा साथ ही 28 दिनों की आउटगोइंग वैलिडिटी भी मिलेगी.

500 रुपए वाले रिचार्ज पैक में भी 28 दिनों की आउटगोइंग वैलिडिटी  और लाइफटाइम एक्टिवेशन वैलिडिटी दी जा रही है. इस पैक में 420.73 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा. इन दोनों पैकेज में टॉकटाइम ही मिलेगा इनमें डेटा और एसएमएस का कोई पैक नहीं मिलेगा.

हाल ही में कंपनी ने अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग और रोजाना 100 एसएमएस और प्रति दिन 1जीबी डेटा वाले पैक का भी ऐलान किया था. 1699 रुपए वाले इस पैक में यूजर्स को 365 दिनों की वैलेडिटी होगी. जो यूजर्स इस पैक को खरीदेंगे उन्हें एयरटेल टीवी के ऐप पर फ्री सब्सक्रिपशन दिया जाएगा. जो कि प्रीमियम कंटेंट पर दिया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi