live
S M L

Freedom Day Sale 2018: फ्लिपकार्ट, एमेजॉन और पेटीएम पर आज क्या है खास ऑफर

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर दे रहीं हैं

Updated On: Aug 11, 2018 03:35 PM IST

FP Staff

0
Freedom Day Sale 2018: फ्लिपकार्ट, एमेजॉन और पेटीएम पर आज क्या है खास ऑफर

देश की नामी ई-कॉमर्स कंपनियां 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फ्रीडम सेल लेकर आई हैं. इनमें दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, पेटीएम शामिल हैं. फ्लिपकार्ट की 'दी बिग फ्रीडम सेल' का आज यानी 11 अगस्त को दूसरा दिन है. यह सेल 12 अगस्त तक चलेगी. वहीं शनिवार को एमेजॉन की सेल का तीसरा दिन है. यह दोनों ही कंपनियां इस सेल के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, गैजेट्स समेत अन्य सामानों पर भारी छूट दे रही हैं.

एमेजॉन इंडिया की सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है. इस सेल में एमेजॉन कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है. इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.

दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट की फ्रीडम सेल में सिटी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने वालों को 10 प्रतिशत कैसबैक मिलेगा. फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को लैपटॉप, कैमरा जैसे प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है.

स्वतंत्रता दिवस पर पेटीएम भी पेटीएम मॉल की फ्रीडम कैशबैक सेल लेकर आया है. इसकी यह सेल 15 अगस्त तक चलेगी. इस सेल के लिए पेटीएम ने 1,000 से ज्यादा ब्रैंड्स के साथ टाई-अप किया है. पेटीएम ने इस सेल के प्रमोशन में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च किया है.

एमेजॉन पर शानदार ऑफर्स

One Plus 6: बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन One Plus 6 एमेजॉन की फ्रीडम सेल में छह महीनों की नो कोस्ट ईएमआई पर मिल रहा है. साथ ही इस पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिल रहा है.

हॉनर 7 एक्स: यह शानदार फोन 64 GB ROM के साथ एमेजॉन पर 10,999 रुपए में मिल रहा है. बाजार में इसकी कीमत 16,999 रुपए है.

फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले ऑफर्स

Vivo V 9: फ्लिपकार्ट की बिग फ्रीडम सेल 2018 में Vivo V 9 पर 3,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है.

Xiomi Redmi Note 5 Pro: फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 9,999 रुपए में मिल रहा है. भारत में इसका दाम 14,999 रुपए है. इस स्मार्टफोन पर 4,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी है.

पेटीएम बैंक के खास ऑफर

भारत में एप्पल I-phone X की शुरुआती कीमत 89,000 रुपए है. लेकिन पेटीएम 64 जीबी वाले I-phone X पर 10,000 रुपए का कैशबैक दे रहा है. आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त 1,250 रुपए का कैशबैक मिलेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi