live
S M L

इस वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा पतंजलि आयुर्वेद

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पतंजलि को राज्य में 25 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर पर 40 एकड़ जमीन आवंटित की है

Updated On: Oct 08, 2017 02:04 PM IST

Bhasha

0
इस वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा पतंजलि आयुर्वेद

पतंजलि आयुर्वेद चालू वित्त वर्ष के दौरान देशभर में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. कंपनी के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण ने रविवार यह जानकारी दी.

बालकृष्ण ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में कारखाना लगाने की संभावनाएं तलाश रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो कंपनी का यहां धार जिले के पीतमपुरा औद्योगिक क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग कारखाना मार्च तक काम करने लगेगा. ‘उम्मीद है कि फूड प्रोसेसिंग इकाई मार्च 2018 तक उत्पादन शुरू कर देगी, इसमें 500 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है.’

मध्य प्रदेश  में पतंजलि को 40 एकड़ जमीन आवंटित 

बालकृष्ण ने कहा कि इस संयंत्र में बिस्कुट, सूजी, नूडल्स और आटा का उत्पादन होगा. इसमें रोजाना 1,000 टन गेहूं की प्रोसेसिंग की जाएगी.

मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने पतंजलि को राज्य में 25 लाख रुपए प्रति एकड़ की दर पर 40 एकड़ जमीन आवंटित की है.

उन्होंने कहा कि कंपनी राज्य में फल और सब्जियों के प्रोसेसिंग की संभावनाएं भी तलाश रही है.

बालकृष्ण ने कहा, ‘यदि राज्य सरकार हमें जमीन देती है तो हम यहां गऊशाला भी बना सकते हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi