उद्योग मंडल एसोचैम ने सरकार से बैंक खातों खास कर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के खातों को आधार से जोड़ने को लेकर समय-सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है. उसका कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पीएनबी घोटाले के बाद अपने प्रमुख कारोबार को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में अन्य कार्यों में कर्मचारियों और अन्य संसाधनों को लगाने में उन्हें समस्या हो सकती है.
उद्योग मंडल ने कहा कि अर्थव्यवस्था नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रभाव से बाहर आ गई है, और 31 मार्च के बाद किसी भी बैंक खाते के निष्क्रिय होने की चुनौती के लिए तैयार नहीं है.
बैंक खातों को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च है.
एसोचैम ने एक बयान में कहा, ‘न्यायिक जांच और सरकार के बेहतर इरादे के बावजूद बैंकों खास कर सरकारी बैंकों को सभी खातों को आधार से जोड़ने के काम को 31 मार्च, 2018 तक पूरा करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में समय-सीमा बढ़ाने की जरूरत है.’
पंजाब नेशनल बैंक और अन्य बैंकों में घोटाला सामने आने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अपने प्रमुख कारोबार को बचाने में लगे हैं. ऐसे में आधार से खाते को जोड़ने में मानव और अन्य संसाधन लगाने में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
बयान के अनुसार जिन्होंने आधार दे दिया है, उन्हें केवाईसी के लिए संदेश आ रहे हैं.
एसोचैम ने कहा, ‘काफी भ्रम की स्थिति है. समय-सीमा करीब आने के साथ यह और बढ़ सकता है...ऐसे में यह सुझाव है कि बैंकों को आधार को खातों से जोड़ने के काम से पहले संकट जैसी स्थिति से बाहर आने की अनुमति दी जाए.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.