live
S M L

Yes Bank के चेयरमैन पद से अशोक चावला ने दिया इस्तीफा

बैंक ने कहा कि वह रिजर्व बैंक की मंजूरी के बाद नए चेयरमैन की नियुक्ति की घोषणा करेगा

Updated On: Nov 14, 2018 09:49 PM IST

FP Staff

0
Yes Bank के चेयरमैन पद से अशोक चावला ने दिया इस्तीफा

निजी क्षेत्र के यस बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन अशोक चावला ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी. बैंक ने यह भी कहा कि स्वतंत्र निदेशक वसंत गुजराती ने भी अपने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है.

यस बैंक ने शेयर बाजार को बताया, 'अशोक चावला ने तत्काल प्रभाव से बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने उल्लेख किया कि बैंक को ऐसे चेयरमैन की जरूरत है जो कि ज्यादा समय और ध्यान दे सके.'

बैंक ने कहा कि वह रिजर्व बैंक की मंजूरी के बाद नए चेयरमैन की नियुक्ति की घोषणा करेगा. बैंक के निदेशक मंडल ने उत्तम प्रकाश अग्रवाल को पांच साल के लिए अतिरिक्त निदेशक (स्वतंत्र) के रूप में नियुक्त किया है.

चावला ने बतौर वित्त सचिव काम किया है और वह कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन रह चुके हैं.

चावला 1973 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने कई महत्वपूर्ण सरकारी पदों पर काम किया है. वर्तमान में चावला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन हैं. इसके अलावा वह रिलायंस निपॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के भी चेयरमैन हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi