live
S M L

NSE के चेयरमैन पद से अशोक चावला ने दिया इस्तीफा

अशोक चावला गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. अशोक चावला को साल 2016 में एनएसई का चेयरमैन नियुक्त किए गया था.

Updated On: Jan 11, 2019 09:13 PM IST

FP Staff

0
NSE के चेयरमैन पद से अशोक चावला ने दिया इस्तीफा

देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) से अशोक चावला ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. उनका कार्यकाल इस साल मार्च में खत्म होने वाला था.

अशोक चावला गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. अशोक चावला को साल 2016 में एनएसई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल 27 मार्च 2019 को खत्म हो रहा था. वहीं उन्होंने कुछ समय पहले ही प्राइवेट सेक्टर के बैंक यस बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से भी इस्तीफा सौंप दिया था. इसके अलावा एविएशन कंपनी जेट एयरवेज के बोर्ड में अशोक चावला शामिल है.

एनएसई के चेयरमैन बनने से पहले अशोक चावला कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. चावला भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के प्रमुख रह चुके हैं. साथ ही वह वित्त सचिव और नागर विमानन सचिव समेत कई दूसरे पदों पर भी रह चुके हैं. इसके अलावा सरकारी बैंक एसबीआई के डायरेक्टर पद पर भी चावला 13 मई 2009 से 31 जनवरी 2011 तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. यही नहीं, एलआईसी के डायरेक्टर पद पर भी चावला रह चुके है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi