मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह इस पद पर अक्टूबर 2014 से थे. वित्त मंत्री ने फेसबुक पोस्ट के जरिए उनके पद छोड़ने की जानकारी दी है.
#BREAKING -- @arvindsubraman quits as the Chief Economic Advisor. @maryashakil with more details. pic.twitter.com/I5qhGyYCJW
— News18 (@CNNnews18) June 20, 2018
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि मुख्य आर्थिक सचिव अरविंद सुब्रमण्यन वापस अमेरिका जाएंगे. जेटली ने ट्वीट कर उन्हें, थैंक्यू भी कहा है.
Thank you Arvind https://t.co/m2IHc9Psw9 @arvindsubraman
— Arun Jaitley (@arunjaitley) June 20, 2018
फेसबुक पोस्ट में अरुण जेटली ने बताया कि मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन पारिवारिक वजहों से वापस यूएस जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने लिखा कोई ऑप्शन नहीं है, लेकिन वह सुब्रमण्यन के फैसले से सहमत हैं.
In a Facebook post Arun Jaitley informs about Chief Economic Advisor Arvind Subramanian's decision to go back to the United States on account family commitments, adds that he had no option but to agree with Subramanian. pic.twitter.com/D9amykxzrm
— ANI (@ANI) June 20, 2018
वित्त मंत्री अरुण जेटली का फेसबुक पोस्ट, इसी पोस्ट के जरिए वित्त मंत्री अरविंद सुब्रमण्यन के इस्तीफे के बारे में जानकारी दी थी.
जेटली ने लिखा 'कुछ दिन पहले, मुख्य आर्थिक सलाहकार मुझसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. उन्होंने मुझे जानकारी दी थी कि वह वापस यूएस जाना चाहते हैं. उनका कारण निजी था, लेकिन बहुत जरूरी था. उन्होंने हमारे पास सहमति देने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा.'
अरविंद सुब्रमण्यन ने भी ट्वीट कर अरुण जेटली को शुक्रिया कहा है.
Profoundly grateful & humbled by these extraordinarily generous words by Minister @arunjaitley announcing my decision to return-for personal reasons-to researching & writing. CEA job most rewarding, fulfilling, exciting I have ever had. Many many to thank:https://t.co/kwsRqDrMTB
— arvind subramanian (@arvindsubraman) June 20, 2018
सुब्रमण्यन ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी और एनबीए की डिग्री इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से ली थी. इसके बाद उन्होंने एम.फिल और डी.फिल की डिग्री यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हासिल की.
इससे पहले रघुराम राजन मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर थे. राजन ने इस पद से अक्टूबर 2013 में इस्तीफ दिया था. जिसके बाद अक्टूबर 2014 में अरविंद सुब्रमण्यन ने मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद संभाला था. वहीं राजन को आरबीआई गवर्नर बनाया गया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.