सोमवार को आधिकारिक बजट दस्तावेजों को छपाई के लिए भेजे जाने के साथ ही वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने पारंपरिक 'हलवा समारोह' का आयोजन किया. यह समारोह अंतरिम बजट के लिए दस्तावेजों की छपाई की प्रक्रिया को शुरू करने का प्रतीक माना जाता है. आगामी एक फरवरी को सरकार बजट पेश करने वाली है.
हालांकि जब से एनडीए की सरकार बनी है तब से यह पहली बार होगा जब वित्त मंत्री अरुण जेटली इस समारोह में मौजूद नहीं होंगे. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेटली को कैंसर है, जिसका वह अमेरिका में इलाज करा रहे हैं. यह संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वह इस सप्ताह के आखिर में भारत लौट सकते हैं.
हलवा परोसे जाने के का महत्व इसलिए भी अधिक हो जाता है क्योंकि बड़ी संख्या में अधिकारी और सहायक कर्मचारी, जो सीधे बजट बनाने और छपाई प्रक्रिया से जुड़े होते हैं, को बजट प्रस्तुति तक अपने परिवार से अलग रहना होता है और वह मंत्रालय में ही रहते हैं. सरकार ने हलवा बांटते और खिलाते हुए अधिकारियों की तस्वीरें साझा की हैं.
Halwa Ceremony - MoS @finminindia @bjpshivpshukla and @ponnaarrbjp share halwa with Ministry officials to mark the ceremonial beginning of printing of #Budget2019 documents in the Finance Ministry, North Block pic.twitter.com/XVRw8PMUoI
— PIB India (@PIB_India) January 21, 2019
हलवा समारोह के बाद परिवार से अधिकारियों के ना मिलने के जो प्रतिबंध उन पर लगते हैं वो इस बजट की गोपनीयता बनाए रखने की नीति का हिस्सा है. हालांकि इस नियम से सिर्फ वित्त मंत्री और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को ही छूट मिलती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.