जीडीपी आंकड़ों को लेकर जारी घमासान के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि मौजूदा आंकड़े ज्यादा सही है. उन्होंने कहा कि जीडीपी को लेकर कांग्रेस के जरिए विरोधाभासी रवैया अपनाया जा रहा है.
जीडीपी आंकड़ों को लेकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए जेटली ने कहा 'केंद्रीय सांख्यिकी आयोग (सीएसओ) वित्त मंत्रालय से दूरी बनाए रखता है. जिस कारण इसकी अधिक विश्वसनीयता है. इसे अस्वीकार नहीं किया जाना चाहिए, इसका डेटा तथ्यों पर आधारित है.'
जेटली का कहना है कि नई मापदंडों पर जीडीपी डेटा की नए सीरीज की शुरुआत की गई, जिसमें यूपीए सरकार के आखिर दो साल भी इसमें शामिल हुए. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जीडीपी के ताजा आंकड़े पहले की तुलना में ज्यादा सही हैं. जेटली ने बताया कि सीएसओ के जरिए न्यू जीडीपी सीरीज के आधार पर 2004-05 से लेकर 2011-12 तक अपने रिविजन सार्वजनिक किए गए. फरवरी 2015 में नया फॉरमूलेशन किया गया था.जिस पर न्यू जीडीपी सीरीज की शुरुआत की गई थी.
ग्रोथ को बढ़ाया
जेटली का कहना है कि जीडीपी के आकलन के लिए विश्वस्तरीय नए मानदंडों को शामिल किया गया है. जीडीपी डेटा जुटाने का तरीका अब ग्लोबल स्टैंडर्ड पर आधारित है. जेटली ने बताया कि जब न्यू जीडीपी सीरीज लागू की गई थी तो यूपीए सरकार के आखिरी दो सालों को भी इसमें जोड़ा गया था. उस दौरान इसमें ग्रोथ को बढ़ाया गया था. जिसके चलते पिछली सरकार ने भी इसका स्वागत किया. हालांकि अब आंकड़ों को मापने के लिए दो मापदंड नहीं रखे जा सकते.
इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी और नीति आयोग पर हमला बोलते हुए कई ट्वीट किए थे. उन्होंने संशोधित जीडीपी आंकड़ों को मजाक करार दिया था.
किया गया था बदलाव
दरअसल, फरवरी 2015 में जीडीपी के आकलन की पद्धति में मोदी सरकार ने दो प्रमुख बदलावों की घोषणा की थी. इन बदलावों में जीडीपी आकलन का बेस इयर 2004-05 से बदलकर 2011-12 किया गया. इसके अलावा कीमतों को प्रभावित करने वाले कारकों की जगह बाजार मूल्यों को जीडीपी आकलन का आधार बनाया गया. नई सीरीज के तहत पहली बार वित्त वर्ष 2013-14 और 2014-15 की जीडीपी का आकलन किया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.