live
S M L

केपजेमिनी में अप्रेजल से नाराज एंप्लॉयीज ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

केपजेमिनी के कुछ एंप्लॉयीज को इस साल अप्रेजल में आधा फीसदी की हाइक मिली है

Updated On: Apr 30, 2018 05:09 PM IST

FP Staff

0
केपजेमिनी में अप्रेजल से नाराज एंप्लॉयीज ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

हर साल अप्रैल के अंत में प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों को अप्रेजल का इंतजार रहता है. अप्रेजल होने के बाद कुछ कर्मचारी खुश तो कुछ नाखुश रहते हैं. अमूमन नाखुश एंप्लॉयी अपने दोस्तों से बात करके अपने दिल का दर्द बांटते हैं. लेकिन आईटी कंपनी केपजेमिनी के एक एंप्लॉयी ने इसके लिए सोशल मीडिया को चुना है.

केपजेमिनी के कुछ एंप्लॉयीज को इस साल अप्रेजल में आधा फीसदी की हाइक मिली है. इससे नाराज कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर #Capgemini-BetraysEmployees महीम छेड़ दी. कंपनी कर्मचारियों की सैलरी में मामूली इजाफा किया, जबकि 2018 की पहली तिमाही में कंपनी की ग्रोथ 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 315.30 करोड़ रुपए हो गई थी.

केपजेमिनी के कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी की अच्छी ग्रोथ होने के बावजूद क्या कंपनी 1 फीसदी की ग्रोथ भी नहीं दे सकती. आईटी कंपनी के अप्रेजल की जानकारी रखने वाले दो एनालिस्ट का कहना है कि कर्मचारियों की औसत हायरिंग 3-4 फीसदी हुई है. पिछले कुछ साल में जबकि 8 फीसदी सैलरी हाइक हुई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi