live
S M L

केनरा बैंक में प्रबंध निदेशक पद के लिए 10 जनवरी तक आवेदन करें

बैंक के निदेशक मंडल में कम-से-कम एक साल के साथ बैंक में कार्य करने का 15 साल का अनुभव रखने वाले 45 से 57 साल के उम्मीदवार पद के लिए आवेदन दे सकते हैं

Updated On: Dec 18, 2018 08:03 PM IST

Bhasha

0
केनरा बैंक में प्रबंध निदेशक पद के लिए 10 जनवरी तक आवेदन करें

सार्वजनिक बैंक, केनरा बैंक में प्रबंध निदेशक की जगह खाली है. बैंक बोर्ड ब्यूरो ने केनरा बैंक में प्रबंध निदेशक पद के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बैंक बोर्ड ब्यूरो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए चयन समिति है.

केनरा बैंक में राकेश शर्मा के 31 जुलाई 2018 के सेवानिवृत्त होने के बाद से प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी का पद खाली है. केनरा बैंक शीर्ष पांच बैंकों में शामिल है और पद निजी क्षेत्र समेत सभी पात्र उम्मीदवारों के लिये खुला है.

ये भी पढ़ें: डेबिट कार्ड बदलने के लिए बैंकों के सामने लग रही भीड़, जानिए क्या है पूरा मामला

सार्वजनिक नोटिस के तहत बैंक के निदेशक मंडल में कम-से-कम एक साल के साथ बैंक में कार्य करने का 15 साल का अनुभव रखने वाले 45 से 57 साल के उम्मीदवार पद के लिए आवेदन दे सकते हैं.

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2019 है.

चुने गए व्यक्ति का कार्यकाल तीन साल होगा. यह सेवानिवृत्ति उम्र 60 साल पर निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने बताया- पिछले चार सालों में 30% बढ़ी है प्रति व्यक्ति आय

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi