live
S M L

अमेजन ग्रेट इंडियन सेल: iphone 7 पर मिल रही है 13,000 की छूट

अमेजन सेल में ब्लैक कलर, 32GB वेरिएंट के आईफोन 7 में 13,201 रुपए तक की छूट.

Updated On: Aug 09, 2017 06:17 PM IST

FP Tech

0
अमेजन ग्रेट इंडियन सेल: iphone 7 पर मिल रही है 13,000 की छूट

अमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में एपल आईफोन 7 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ब्लैक कलर ऑप्शन और 32GB वेरिएंट के आईफोन 7 में 13,201 रुपए तक की छूट मिल रही है. इस फोन की वास्तविक कीमत 56,200 रुपए है जबकि अमेजन सेल में यह 42,999 रुपए में मिल रहा है.

वहीं, कंपनी आईफोन 7 जेट ब्लैक कलर ऑप्शन और 128GB वेरिएंट में 11,201 रुपए तक की छूट दे रही है. यह स्मार्टफोन सेल में 53,999 रुपए में मिल रहा है. आईफोन 7 प्लस में 4,100 रुपए की छूट मिल रही है. ये जैट ब्लैक ऑप्शन और 128GB वेरिएंट में है. आइए जानते हैं आईफोन 7 में क्या खास फीचर्स हैं.

फीचर्स

-एप्पल के आईफोन 7 में 4.7 इंच की रेटिना एचडी डिस्प्ले स्क्रीन लगी है.

-इस स्मार्टफोन में एफ/1.8 ऐपर्चर के साथ 12MP का रियर कैमरा दिया गया है.

-स्मार्टफोन में क्वाड एलईडी फ्लश, 6 एलिमेंट लैंस के साथ ही फ्लिकर सेंसर लगा हुआ है.

-यह स्मार्टफोन न्यू क्वाड-कोर ए10 फ्यूजन एसओसी (new quad-core A10 Fusion SoC) पर रन करता है.

बता दें कि अमेजन इंडिया की यह सेल चार दिनों तक चलेगी. इस सेल में कई प्रॉडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अमेजन की सेल में एपल, लेनोवो, वनप्लस, सैमसंग, Honor, InFocus और सोनी के स्मार्टफोन पर छूट दी जा रही है. इसके अलावा कंपनी कई स्मार्टफोन पर स्पेशल कैशबैक ऑफर भी दे रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi