live
S M L

एयरटेल लाया 5 नए प्लान, अब 35 रुपए में मिलेगा बहुत कुछ

जियो को टक्कट देने के लिए अब टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए नए पैक लेकर आया है.

Updated On: Oct 22, 2018 04:01 PM IST

FP Staff

0
एयरटेल लाया 5 नए प्लान, अब 35 रुपए में मिलेगा बहुत कुछ

ग्राहकों को अपने साथ बांधे रखने के लिए टेलीकॉम कंपनियां आए दिन नए पैक और ऑफर लेकर आ रही हैं. इसी क्रम में एयरटेल भी किसी से पीछे रहने वालों में से नहीं है. जियो को टक्कट देने के लिए अब टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए नए पैक लेकर आया है. नए पैक में ग्राहकों को टॉकटाइम के साथ डेटा भी मिलेगा.

एयरटेल में प्रीपेड ग्राहकों के लिए कोम्बो प्लान्स लॉन्च किए हैं. इन प्लान की कीमत 35 रुपए, 65 रुपए, 95 रुपए, 145 रुपए और 245 रुपए हैं. इन प्लान के जरिए 35 रुपए के रिचार्ज पर 26.5 का टॉकटाइम और 100 एमबी 4जी/3जी डाटा मिलेगा तो वहीं 65 रुपए वाले प्लान में 55 रुपए का टॉकटाइम और 200 एमबी डेटा मिलेगा. दोनों ही प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आएंगे.

इसके अलावा 95 रुपए के प्लान में 500 एमबी डाटा मिलेगा और फुल टॉकटाइम दिया जाएगा जो कि 28 दिनों के लिए वैध होगा. वहीं 145 रुपए के प्लान में ग्राहकों को फुल टॉकटाइम के साथ 42 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी डाटा मिलेगा. वहीं 245 रुपए के प्लान के साथ ग्राहकों को फुल टॉकटाइम के साथ 2 जीबी डाटा 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा.

एयरटेल के जरिए जारी किए गए ये कॉम्बो प्लान्स मुंबई सर्कल के लिए मान्य है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi