फटाफट क्रिकेट के IPL सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के बीच घमासान तेज हो गया है. एयरटेल, वोडाफोन, जियो, आइडिया से लेकर सरकारी बीएसएनएल ने 250 रुपए तक के नए प्लान लॉन्च किए हैं.
आपको बताते हैं 250 रुपए तक में किस टेलीकॉम कंपनी के पास बेहतर पैक है...
जियो का प्लान
जियो ने 251 रुपए का विशेष प्लान लॉन्च किया है. 28 दिन की वैलिडिटी (वैद्यता) वाले इस पैक में यूजर को 102 जीबी डेटा मिल रहा है. एक दिन में 2 जीबी डेटा यूज की लिमिट है. हमेशा की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मुफ्त होगी.
एयरटेल का प्लान
देश के नंबर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने 249 रुपए का प्लान लॉन्च किया है. 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस पैक में 4जी स्पीड से 102 जीबी डेटा मिल रहा है. इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा फ्री है.
वोडाफोन का प्लान
वोडाफोन 199 रुपए का प्लान लेकर आया है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी है. ग्राहकों को प्रति दिन 1.4 जीबी के हिसाब से कुल 39.2 जीबी डेटा मिल रहा है. इस पैक में देश भर में कॉलिंग के लिए कोई चार्ज नहीं होगा.
आइडिया का प्लान
आइडिया ने खास 199 रुपए का पैक लॉन्च किया है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी है. ग्राहकों को कुल 32.9 जीबी डेटा मिल रहा है. डेटा यूज करने की लिमिट 1.4 जीबी प्रति दिन है. देश भर में कॉलिंग के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.
बीएसएनएल का प्लान
बीएसएनएल 248 रुपए का डेटा पैक लेकर आया है. इसमें ग्राहकों को 51 दिन की वैलिडिटी के साथ 153 जीबी डेटा मिलेगा. इसमें एक दिन में 3 जीबी डेटा यूज करने की लिमिट है. दूसरे मोबाइल ऑपरेटरों की तरह इसमें भी असीमित कॉलिंग मुफ्त है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.