live
S M L

एयर इंडिया की फ्रीडम सेल: 425 रुपए में कीजिए सफर

इंटरनेशनल रूट्स पर भी एयर इंडिया ने टिकटों के दाम घटाए हैं

Updated On: Aug 15, 2017 07:20 PM IST

FP Staff

0
एयर इंडिया की फ्रीडम सेल: 425 रुपए में कीजिए सफर

एयर इंडिया ने फ्रीडम सेल शुरू की है, जिसमें कुछ डोमेस्टिक रूट्स पर 500 से कम रुपए में भी सफर कर सकते हैं.

एयर इंडिया कुछ घरेलू रूट्स पर महज 425 रुपए में हवाई टिकट ऑफर कर रही है. कंपनी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर भी डिस्काउंट दे रही है. इसके टिकट 6,000 रुपए से शुरू हो रहे हैं. ‘फ्रीडम सेल’ के तहत यात्री 20 अगस्त 2017 तक टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं.

कब सफर करने पर मिलेगा डिस्काउंट का फायदा?

यात्रियों को डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए 16 सितंबर 2017 से 30 नवंबर 2017 और 25 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 के बीच ट्रेवल पीरियड का चुनाव करना है. एयर इंडिया की फ्रीडम सेल के तहत काठमांडू, ढाका, माले, कोलंबो और काबुल जैसे दक्षिण एशियाई शहरों के लिए इकनॉमी क्लास के फ्लाइट्स टिकट 7,000 रुपए से शुरू हो रहे हैं.

इंटरनेशनल रूट्स पर क्या होंगे टिकट?

बैंकाक, सिंगापुर, हांगकांग, शंघाई, सियोल, टोक्यो और ओसाका जैसे एशिया के दूसरे प्रमुख शहरों के इकनॉमी क्लास के टिकट 15,600 रुपये पर मिल रहे हैं. लंदन, बर्मिंघम, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, रोम, मिलान, मैड्रिड, विएना, स्टॉकहोम, कोपेनहेगेन जैसे यूरोपियन शहरों के लिए एयर इंडिया के टिकट 38,000 रुपए पर मिल रहे हैं.

वहीं, न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को जैसे अमेरिकी शहरों के टिकट 65,000 रुपए में मिल रहे हैं. दुबई, अबू धाबी, शारजाह, मस्कट, बहरीन, कुवैत, रियाद जैसे गल्फ शहरों के टिकट तो 6,000 रुपए से शुरू हो रहे हैं. ट्रेवलर्स एयर इंडिया की वेबसाइट www.airindia.in, एयर इंडिया के मोबाइल एप्लीकेशन और अधिकृत ट्रेवल एजेंट के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi