live
S M L

22 चीजों पर कम हुआ लेकिन अब भी 27 चीजों पर लगेगा 28 प्रतिशत GST

जुलाई 2017 में जीएसटी के गठन के समय इस स्लैब में कुल 228 तरह के प्रोडक्ट शामिल थे, जो कि अब घट कर महज 27 रह गए हैं

Updated On: Dec 22, 2018 09:42 PM IST

FP Staff

0
22 चीजों पर कम हुआ लेकिन अब भी 27 चीजों पर लगेगा 28 प्रतिशत GST

नए साल पर लोगों को तोहफा देते हुए जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को सिनेमा टिकट, टीवी और मॉनिटर स्क्रीन, संगमरमर के दाने और पावर बैंक सहित 23 प्रकार की वस्तुओं पर जीएसटी दर में कमी का फैसला किया है. हालांकि कुछ वस्तुओं पर अभी भी जीएसटी की 28 प्रतिशत वाली स्लैब में रखा जाएगा.

28 प्रतिशत वाली स्लैब में अब भी 27 वस्तुएं बची हैं. लाइव मिंट की खबर के जुलाई 2017 में जीएसटी के गठन के समय इस स्लैब में कुल 228 तरह के प्रोडक्ट शामिल थे. जो कि अब घट कर महज 27 रह गए हैं. काउंसिल ने सीमेंट और ऑटो मोबाइल के उपकरण जैसी वस्तुओं को अभी भी 28 प्रतिशत वाली स्लैब में रखा है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक 28 प्रतिशत वाली स्लैब अब धीरे-धीरे खत्म होने वाली है. अब इसमें सिर्फ लक्जरी और आर्थिक रूप से मजबूत वर्ग द्वारा उपयोग की जाने वाली वस्तुएं ही बची हैं. वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में परिषद की 31वीं बैठक में लिए गए ये फैसले पहली जनवरी, 2019 से लागू होंगे.

फिलहाल सीमेंट और ऑटोमोबाइल के उपकरण जैसी वस्तुओं को 28 प्रतिशत वाली स्लैब में इसलिए बनाए रखा है. क्योंकि अगर अभी इसमें 10 प्रतिशत की कटौती की जाती है तो इससे राजस्व पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक इन दोनों वस्तुओं को अगर 18 प्रतिशत वाली स्लैब में लाते हैं तो राजस्व पर 33,000 करोड़ रुपए का असर पड़ेगा. और यह समय अभी इतना कठोर कदम उठाने के लिए सही नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi