अंतरिम बजट से ठीक पहले रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को फाइनेंस मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी सौंप दी है. यह जिम्मेदारी उन्हें अस्थायी तौर पर दी गई है. अरुण जेटली इलाज के लिए अमेरिका में हैं. मुमकिन है कि अरुण जेटली बजट से पहले नहीं आ पाएं. शायद यही वजह है कि अंतरिम बजट से ठीक 9 दिन पहले पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
Arun Jaitley will be designated as Minister without portfolio during the period of his indisposition or till such time he is able to resume his work as Minister of Finance and Minister of Corporate Affairs. https://t.co/qh80IPqD2E
— ANI (@ANI) January 23, 2019
राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री की सलाह से भारत के राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि जब तक अरुण जेटली अस्वस्थ हैं तब तक फाइनेंस मिनिस्ट्री और कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी जो उनके पास थी, अब पीयूष गोयल को सौंपी जाती है. यह पीयूष गोयल के मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा है.' रिलीज में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की सलाह से अरुण जेटली तब तक बिना किसी पोर्टफोलियो के मंत्री रहेंगे, जब तक उनकी तबीयत ठीक नहीं हो जाती.
बीमार हैं अरुण जेटली
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं. मंगलवार को उनका न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि डॉक्टरों ने जेटली को दो हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. बता दें कि 66 साल के जेटली 13 जनवरी को अमेरिका गए थे.
सूत्रों ने कहा कि इस हफ्ते उनकी ‘सॉफ्ट टिश्यू’ कैंसर के लिए जांच की गई थी. स बीच, रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल को बुधवार को जेटली की अनुपस्थिति में वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जेटली की अस्वस्थ होने के कारण माना जा रहा है कि 1 फरवरी को पीयूष गोयल ही अंतरिम बजट पेश करेंगे.
क्या हैं बजट से उम्मीदें?
उम्मीद है कि इस साल अंतरिम बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपए तक हो सकती है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत अभी 1.50 लाख रुपए तक की जो टैक्स छूट मिलती है उसे बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया जा सकता है.
अगर ऐसा होता है तो सामान्य कैटेगरी की इनकम टैक्स छूट की सीमा सीनियर सिटीजन के बराबर हो जाएगी. अभी सीनियर सिटीजन को 3 लाख रुपए की आमदनी पर टैक्स छूट मिलती है. ऐसे में यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सीनियर सिटीजन की टैक्स छूट सीमा 3 लाख रुपए से बढ़कर 3.50 लाख रुपए किए जा सकते हैं.गाज़ी राशिद को राशिद अफगानी के नाम से भी जाना जाता है. वह जैश का टॉप कमांडर है जिसे IED एक्सपर्ट भी माना जाता है
पाकिस्तान के अखबारों का कहना है कि जब भारत पाकिस्तान को सीधे पर हमले की धमकी दे रहा है तो इसे बिल्कुल नजर अंदाज नहीं किया जाए, क्योंकि 'उन्मादी' भारतीय नेतृत्व ऐसी कोई भी कोशिश कर सकता है जिससे वह जनता की हमदर्दी हासिल कर सके
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ISL 2018-19, FC Goa vs Kerala Blasters FC: गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कैरेबियाई टीम में वापसी के तुरंत बाद संन्यास की घोषणा की
मक्कल नीधि माईम प्रमुख कमल हासन ने कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया