live
S M L

7th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, भत्तों में 300% का इजाफा

कैश हैंडलिंग और ट्रेजरी अलाउंस कर्मचारियों का बढ़ गया वेतन.. जानिए कितना

Updated On: Jan 23, 2019 07:59 PM IST

FP Staff

0
7th Pay Commission: रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, भत्तों में 300% का इजाफा

7th Pay Commission: नरेंद्र मोदी सरकार ने सातवें वेतन आयोग से जुड़े दो अहम फैसले किए हैं. इसके तहत सरकार ने कैश और ट्रेजरी का कामकाज देखने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के भत्तों में 300 फीसदी का इजाफा करने का फैसला किया है. वहीं रेलवे कर्मचारियों के रनिंग अलाउंस में 200 फीसदी इजाफा करने की मंजूरी दी है.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, रनिंग अलाउंस में 700 रुपए से लेकर 1000 रुपए का इजाफा हो सकता है. इससे हर महीने की सैलरी में 12000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक का फर्क पड़ता है.

अभी कितना है चार्ज?

कैश हैंडलिंग और ट्रेजरी अलाउंस के मामले में केंद्र सरकार अलग-अलग नकदी संभालने के लिए 230 रुपए से लकेर 900 रुपए तक चुकाती है. 50,000 रुपए तक संभालने पर कर्मचारियों को 230 रुपए मिलता था. वहीं, 2 लाख रुपए कैश संभालने वाले को 450 रुपए मिलते थे. इसके अलावा 5 लाख रुपए संभालने पर 600 रुपए मिलते थे. 10 लाख रुपए तक संभालने पर 750 रुपए और 10 लाख से ज्यादा कैश संभालने पर 900 रुप मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी को अब मिला दिया है. अब 5 लाख रुपए तक की हैंडलिंग पर 700 रुपए और 5 लाख रुपए से ज्यादा की हैंडलिंग पर 1000 रुपए मिलेंगे.

रेलवे कर्मचारियों को तोहफा

रेलवे कर्मचारियों के मामले में गार्ड, लोको पायलट और लोको पायलट के असिस्टेंट के भी रनिंग अलाउंस में इजाफा किया गया है. 100 किलोमीटर तक का रनिंग अलाउंस पर पहले 255 रुपए था जिसे अब बढ़ाकर 520 रुपए कर दिया गया है. रेलवे कर्मचारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे. सरकार ने पिछले साल जून में रनिंग अलाउंस डबल करने का ऐलान किया था.

इसके अलावा यह भी उम्मीद है कि सरकार 4500 करोड़ रुपए का एरियर भी रेलवे को चुका देगी. यह एरियर जुलाई 2017 से लेकर दिसंबर 2018 के बीच का है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi