live
S M L

टोयोटा ने यारिस की बुकिंग शुरू की, मई में बाजार में उतारेगी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान यारिस की बुकिंग शुरू कर दी है

Updated On: Apr 26, 2018 09:30 AM IST

FP Staff

0
टोयोटा ने यारिस की बुकिंग शुरू की, मई में बाजार में उतारेगी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान यारिस की बुकिंग शुरू कर दी है. इस कार की शुरुआती शोरूम कीमत 8.75 लाख से 14.07 लाख रुपए है. टोयोटा और किर्लोस्कर समूह का संयुक्त उद्यम टीकेएम इस वाहन को मई में बाजार में उतारेगा. यारिस के साथ टीकेएम बेहद प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में उतरेगी. यारिस होंडा की होंडा सिटी, मारुति की सियाज और हुंदै की वरना जैसी लोकप्रिय गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.

टीकेएम ने बयान में कहा कि ग्राहक देशभर में टोयोटा की किसी भी डीलरशिप पर 50,000 रुपए से यारिस की बुकिंग करा सकते हैं. इसकी आपूर्ति अगले महीने शुरू होगी. इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन एडिशन की कीमत 8.75 लाख से 12.85 लाख और आटोमैटिक एडिशन की कीमत 9.95 लाख से 14.07 लाख रुपए होगी. यारिस में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 7- स्पीड सीवीटी और 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प से जुड़ा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi