live
S M L

ATM को सौ रुपए के नए नोट के अनुरूप बनाने में लगेंगे 100 करोड़ रुपए

देशभर में एटीएम को 100 रुपए के नए नोट के अनुरूप बनाने में 100 करोड़ रुपए खर्च करने की जरूरत होगी, देशभर में करीब 2.40 लाख एटीएम मशीनें हैं

Updated On: Jul 20, 2018 09:36 PM IST

Bhasha

0
ATM को सौ रुपए के नए नोट के अनुरूप बनाने में लगेंगे 100 करोड़ रुपए

देशभर में एटीएम को 100 रुपए के नए नोट के अनुरूप बनाने में 100 करोड़ रुपए खर्च करने की जरूरत होगी. एटीएम परिचालन उद्योग ने शुक्रवार को यह कहा. देशभर में करीब 2.40 लाख एटीएम मशीनें हैं.

एटीएम परिचालकों के संगठन सीएटीएमआई ने कहा कि 100 रुपए के नए नोट से कई चुनौतियां सामने आएंगी. उन्होंने कहा कि 200 रुपए के नए नोट के लिए एटीएम मशीनों को अनुकूल बनाने का काम अभी पूरा भी नहीं हो पाया है.

सीएटीएमआई के निदेशक और एफएसएस के अध्यक्ष वी बालासुब्रमण्यम ने कहा कि हमें एटीएम मशीनों को 100 रुपए के नए नोटों के अनुकूल बनाना होगा. देश भर में हमें 2.4 लाख एटीएम मशीनों को इनके अनुकूल बनाना होगा. उन्होंने कहा कि 100 रुपए के पुराने और नए दोनों तरह के नोटों का एक साथ प्रचलन में रहना कई चुनौतियों को जन्म देगा.

हितैची पेमेंट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक लोनी एंटोनी ने कहा कि 100 रुपए के नए नोट के हिसाब से एटीएम मशीनों को अनुकूल बनाने में 12 महीने लगेंगे और इसपर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

उन्होंने कहा कि चूंकि अभी सभी एटीएम मशीनों को नए नोट के अनुकूल नहीं बनाया जा सका है, यदि समुचित तरीके से योजना नहीं बनाई गई तो उन्हें 100 रुपए के नए नोटों के अनुकूल बनाने में अधिक समय लगेगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi