view all

अलविदा 2016: आसमानी हादसों का साल

हादसे जमीन पर ही नहीं होते हैं. आसमान में भी जिंदगियां दहलती हैं अक्सर.

FP Staff

हादसे जमीन पर ही नहीं होते हैं. आसमान में भी जिंदगियां दहलती हैं अक्सर. ये साल भी कई हवाई हादसों को देखकर गुजर गया.

25 दिसंबर 2016


92 यात्रियों से भरा हुआ रूस का विमान में हादसे का शिकार हो गया. इस विमान के यात्री नए साल का जश्न मनाने सीरिया जा रहे थे. ये रूस का सैन्य विमान टू-154 था जो काले सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि शुरुआत में इसे आतंकी हमले से जुड़ा माना जा रहा था लेकिन बाद में रूसी अधिकारियों ने इसे खारिज कर दिया.

फोटो. पीटीआई

18 दिसंबर 2016

इंडोनेशिया का सैन्य विमान हर्कुलस सी-130 पपुआ में क्रैश हो गया. इस हादसे में 3 पायलटों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. यह विमान इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने इंडोनेशिया को दिया था.

फोटो. रॉयटर्स

7 दिसंबर 2016

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान PK-661 देश के उत्तर में हवेलियां के नज़दीक क्रैश हो गया. हादसे में पाकिस्तान के मशहूर गायक जुनैद जमशेद समेत 40 यात्री और चालक दल के 5 सदस्यों की मौत हो गई.

फोटो. रॉयटर्स

29 नवंबर 2016

ब्राजील की एक फर्स्ट डिवीजन फुटबॉल टीम समेत 81 लोगों को लेकर मेडलिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहा एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 76 लोगों की मौत हो गई. हादसे में पांच लोग जिंदा बचे थे जिनमें  फुटबॉल टीम के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं.

फोटो. रॉयटर्स

22 जुलाई 2016

भारतीय वायुसेना का विमान एएन 32 बंगाल की खाड़ी के ऊपर से लापता हो गया. विमान में 29 लोग सवार थे. लापता विमान का पता लगाने के लिए वायु सेना, नौसेना और तटरक्षक बल ने ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन विमान का कुछ पता नहीं चल सका. पनडुब्बियों को भी विमान के मलबे की तलाश में लगाया गया लेकिन 6 महीने बाद भी लापता विमान का कुछ सुराग हाथ नहीं लगा.

19 मई 2016

पेरिस से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान भूमध्यसागर के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार 56 यात्रियों और चालक दल के दस सदस्यों की मौत हो गई.

फोटो. रॉयटर्स

19 मार्च 2016

फ्लाई दुबई की दुबई से रूस के रोस्तोफ़-ऑन-डोन जा रही उड़ान लैंडिंग के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में  सभी 55 यात्री और चालक दल के सात सदस्यों की मौत हो गई.

फोटो. रॉयटर्स

24 फरवरी 2016

नेपाल में तारा एयरलाइंस का यात्री विमान पोखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन क्रू मेंबर और 20 यात्री थे.

फोटो. रॉयटर्स