view all

पांच साल में 12000 बिलियन डॉलर हुई चीन की GDP: जिनपिंग

बीते 5 साल के दौरान दुनिया की आर्थिक वृद्धि में चीन का योगदान 30 फीसदी से अधिक रहा है

Bhasha

चीन का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पिछले पांच साल में 54,000 अरब यूआन से बढ़कर 80,000 अरब युआन (लगभग 12,001 अरब डॉलर) हो गया है. बीते सालों के दौरान यह कम्युनिस्ट देश दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की अपनी पोजीशन को कायम रखने में सफल रहा है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को बीजिंग में कहा कि इस दौरान दुनिया की आर्थिक वृद्धि में चीन का योगदान 30 फीसदी से अधिक रहा है.

सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के हफ्ते भर की कांग्रेस में अपने पांच साल के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश करते हुए जिनपिंग ने कहा कि अर्थव्यवस्था ने मध्यम से ऊंची बढ़ोतरी दर हासिल की है, जिससे चीन दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आगे बना हुआ है.

जिनपिंग ने कहा कि चीन ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपना दर्जा कायम रखा हुआ है. वैश्विक आर्थिक वृद्धि में चीन का योगदान 30 फीसदी से अधिक का है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में चीन की जीडीपी 54,000 अरब युआन से 80,000 अरब युआन पर पहुंच गई है