view all

दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद नहीं रहीं

इसके पहले इमान अहमद की फरवरी में मुंबई के सैफी अस्पताल में वेट लॉस सर्जरी हो चुकी है

FP Staff

दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान अहमद की मौत हो गई है. इमान का अबू धाबी के बुर्जील अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे उन्होंने अखिरी सांस ली. पिछले हफ्ते ही इमान ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया था.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार बुर्जील अस्पताल ने इमान अहमद के मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके दिल और किडनी ने काम करना बंद कर दिया था. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.


अस्पताल के मुताबिक, इमान को मिस्र से यहां शिफ्ट किया गया था. उनका इलाज 20 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा था. अस्पताल के सीएमओ डॉ. यासीन एल शाहत ने बताया कि इलाज के दूसरे स्टेज में इमान खुद से खाना खा रही थीं और व्हील चेयर का इस्तेमाल करने लगी थीं. अस्पताल ने इमान के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है.

सर्जरी के साथ सलमान से मिलने की ख्वाहिश लेकर आई थीं मुंबई

इसके पहले इमान अहमद की फरवरी में मुंबई के सैफी अस्पताल में वेट लॉस सर्जरी हो चुकी है. सर्जरी के लिए जब उन्हें भारत लाया गया, तब उनका वजन 504 किलो था. मुंबई में करीब 4 महीने तक उनका इलाज चला. इस दौरान डॉक्टरों ने उनका वजन 300 किलो तक घटने का दावा किया था.

इमान मुंबई सर्जरी के लिए आई थीं. लेकिन इसके साथ ही उन्हें बॉलीवुड स्टार सलमान खान से मिलने की भी ख्वाहिश थी.

सैफी अस्पताल के डॉक्टरों ने इमान अहमद की रिकवरी को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि इलाज के बाद इमान की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा था.